Rajanya Haldar News: कोलकाता में मिमी चक्रवर्ती के बाद अब अभिनेत्री राजन्या को मिलीं दुष्कर्म की धमकियां

कोलकाता, बीएनएम न्यूजः कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (R G kar Medical College) में महिला डाक्टर से दुष्कर्म व हत्या की वारदात के खिलाफ आवाज उठाने पर अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती के बाद अब तृणमूल कांग्रेस की महिला नेता व अभिनेत्री राजन्या हल्दर (Rajanya Haldar News) को भी इंटरनेट मीडिया पर दुष्कर्म की धमकियां मिली हैं।

उन्होंने इसको लेकर गुरुवार रात दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद बारुईपुर पुलिस की साइबर अपराध इकाई की टीम ने जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट किए गए

सत्तारूढ़ दल की नेता ने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर उनके बारे में भद्दे पोस्ट किए जा रहे हैं। उन्हें खुलेआम दुष्कर्म की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी तस्वीर का भी इस्तेमाल कर अभद्र पोस्ट किए गए हैं।

अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर आरोप

उन्होंने दावा किया कि जो लोग आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में हुए अत्याचार के खिलाफ न्याय मांग रहे हैं, उन्हीं में से कुछ लोग दूसरी महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं। राजन्या ने कहा कि न सिर्फ उनके बारे में बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बारे में भी भद्दे पोस्ट किए जा रहे हैं।

इससे पहले मिमी को मिली थी धमकी

बता दें कि इससे पहले तृणमूल की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती ने बुधवार को दावा किया था कि महिला डाक्टर के साथ दुष्कर्म व हत्या की वारदात के खिलाफ न्याय की मांग करते हुए एक्स पर एक पोस्ट किए जाने के बाद से सोशल मीडिया मीडिया पर उन्हें दुष्कर्म की धमकियां और अश्लील मैसेज प्राप्त हो रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में नहीं रहना चाहती लड़कियां

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज परिसर में दहशत का माहौल है। कॉलेज के हॉस्टल में भी हालत ठीक नहीं हैं। अब हॉस्टल में कोई रहने को भी तैयार नहीं है। एसबीबीएस की 24 वर्षीय चौथे वर्ष की छात्रा ने कहा कि अब हमारे छात्रावास में कवल 17 लड़कियां हैं। 9 अगस्त से पहले यहां विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़ी 160 जूनियर महिला डॉक्टर रहती थीं।

यह भी पढ़ेंः उर्फी जावेद का बड़ा आरोप, मुस्लिम हूं बोल्ड कपड़े पहनती हूं, इसलिए मिलती है रेप की धमकी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed