प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने के बाद कांग्रेस अब जपने लगी राम का नाम, जानें क्यों
नई दिल्ली, BNM News। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को तो कांग्रेस ने ठुकरा दिया है लेकिन ठुकराने के बाद कांग्रेस को जैसे गलती का अहसास हो गया है, तभी तो अब वह हर बात सिर्फ राम नाम जपते हुए दिख रही है। बुधवार को किसानों से जुड़े मुद्दे पर बात करने पार्टी मुख्यालय पहुंचे कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी किसानों से जुड़ी बात करके-करते राम की भक्ति में गोते लगाने लगे। वह यह बताने से नहीं चूके कि उन्होंने मकर संक्रांति के मौके पर अयोध्या जाकर सरयू में स्नान किया और भगवान राम का आशीर्वाद लिया। साथ ही यह भी बताया कि उनके यहां राम का नाम लेकर ही किसी नए काम की शुरुआत होती है।
राम का नाम लेकर हरियाणा में शुरू होगा घर- घर कांग्रेस अभियान
हरियाणा में पार्टी बुधवार से शुरू कर रही अपना घर-घर कांग्रेस अभियान भी राम का नाम लेकर ही कर रही है। हुड्डा ने इस दौरान स्टैंडिंग कमेटी की एक रिपोर्ट का हवाला देते पिछले पांच वर्षों में दिए गए कृषि बजट में से एक लाख करोड़ सरेंडर किए जाने को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि इस पैसे को सरेंडर करने की जगह कर्ज में डूबे देश के किसानों को राहत दी जा सकती है। या फिर फसलों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने जैसे फैसले लिए जा सकते है।
देश के किसानों में भी बसते है राम, सरकार उन्हें दे न्याय
उन्होंने कहा कि सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि देश के किसानों में भी राम बसते है। एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि सरकार की किसानों को लेकर बेरुखी ठीक नहीं है। कृषि आंदोलन के दौरान सरकार ने पचास फीसद मुनाफे के साथ एमएसपी बढ़ाने, एमएसपी की गारंटी देने सहित किसानों पर दर्ज आपराधिक मामलों को वापस लेने जैसी कई मांगी मानी गई थी, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया गया। इतना ही नहीं, सरकार ने इस दौरान किसानों की आय दोगुनी करने जैसी जो गारंटी भी दी थी, उसे भी वह पूरा नहीं कर पायी है।