12वीं की मार्कशीट में हेरफेर कर बन गया डाक्टर, 44 साल बाद मिली सजा

अहमदाबाद, BNM News : 12वीं की फर्जी मार्कशीट बनाकर एमबीबीएस में प्रवेश पाने वाले एक चिकित्सक को लगभग 44 साल बाद जेल की हवा खानी पड़ेगी। न्यायालय ने इसे समाज के खिलाफ अपराध बताते हुए चिकित्सक को तीन साल की सजा के साथ ही 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

फर्जी मार्कशीट तैयार एमबीबीएस में प्रवेश

 

अहमदाबाद के पालडी इलाके में रहने वाले उत्पल पटेल को 1980 में 12वीं की परीक्षा में 800 में से 398 अंक मिले थे। उसने उत्तर पुस्तिका की फिर से जांच कराई, जिसमें परिणाम वही रहा। लेकिन, उसने 800 में से 547 अंक प्राप्त करने की फर्जी मार्कशीट तैयार कराकर अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कालेज में प्रवेश ले लिया। एक शिकायत के बाद मेडिकल कालेज ने मार्कशीट का प्रमाणीकरण कराया। जब उसने गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जवाब मांगा तो बताया गया कि उत्पल ने 12वीं की उत्तर पुस्तिका की पुर्नजांच के लिए आवेदन किया था लेकिन परिणाम में कोई बदलाव नहीं आया।

इसे भी पढ़ें: संदिग्ध जासूसी कबूतर को आठ माह बाद किया गया रिहा, जानें क्या था मामला

इसे भी पढ़ें: Haryana News: आपरेशन से आंख की रोशनी गंवाने वाले बुजुर्ग को 21 साल बाद मिला न्याय

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed