IAF Plane Crash: तेलंगाना में एयरफोर्स का ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, मिनटों में प्लेन जलकर खाक, दो पायलट की मौत

हैदराबाद, एजेंसी: IAF Plane Crash भारतीय वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान  सोमवार सुबह तेलंगाना में क्रैश हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई। प्लेन मेडक के बाहरी इलाके परिधि रवेली में क्रैश हुआ। IAF के मुताबिक, विमान में दो पायलट मौजूद थे। जिसमें एक ट्रेनर थे जो नए कैडेट को प्लेन उड़ाना सीखा रहे थे। सोमवार सुबह डिंडिगुल के एयर फोर्स एकेडमी से विमान ने उड़ान भरी और 8:55 बजे क्रैश हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्लेन कुछ मिनटों में ही जलकर खाक हो गया। पिछले 8 महीनों में एयर फोर्स का यह तीसरा प्लेन एक्सीडेंट है। इससे पहले जून में ट्रेनी विमान किरण क्रैश हो गया था। वहीं मई में मिग-21 प्लेन क्रैश हो जाने से तीन पायलटों की मौत हो गई थी।

वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना के डिंडीगुल स्थित एयर फोर्स एकेडमी से सुबह के समय ट्रेनर विमान ने उड़ान भरी थी। जिसके बाद सुबह 8.55 बजे यह विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे का शिकार हुआ विमान Pilatus PC 7 Mk II एयरक्राफ्ट था। वायुसेना ने बताया कि ट्रेनर विमान रुटीन उड़ान पर था। हादसे में दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके चलते उनकी मौत हो गई। हादसे में किसी आम नागरिक या संपत्ति को नुकसान नहीं हुआ है। वायुसेना ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जिन दो पायलटों की मौत प्लेन क्रैश में हुई है। उनमें से एक इंस्ट्रक्टर था, जबकि दूसरा वायुसेना का कैडेट था। पिलाटस पीसी7 एमके 2 एयरक्राफ्ट एयरफोर्स एकेडमी से सुबह के वक्त रुटीन ट्रेनिंग के लिए रवाना हुआ था, लेकिन ये रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गया। अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलटों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके अलावा किसी और की जान नहीं गई है और न ही किसी तरह का जमीनी नुकसान हुआ है।

रक्षा मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में हुए प्लेन क्रैश पर दुख जताया है। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हैदराबाद के पास हुए हादसे की खबर जानकर दुख हुआ। ये बेहद ही दुखद है कि दो पायलटों को जान गंवानी पड़ी है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है, जिसमें पता लगाया जाएगा कि हादसे की वजह क्या रही है।

You may have missed