सस्ती होगी इंडिगो से विमान यात्रा, जानें कितने रुपये तक होगी कटौती

नई दिल्ली, एजेंसी: Indigo Fare:  देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने हवाई टिकट पर लगने वाले ईंधन शुल्क को तीन महीने बाद वापस लेने का एलान किया है। इससे कुछ लंबे मार्गों पर हवाई किराये में 1,000 रुपये तक की कमी आएगी। कंपनी ने विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में उछाल के बाद 6 अक्टूबर, 2023 से ईंधन शुल्क वसूलना शुरू किया था। दूरी के आधार पर ईंधन शुल्क की मात्रा 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक तय की गई थी। अपने परिचालन का विस्तार कर रही कंपनी ने कहा कि एटीएफ की कीमतों में हालिया कटौती के बाद 4 जनवरी से विमान टिकट पर ईंधन शुल्क हटा दिया है।

इसे भी पढ़ें: Ayodhya Ram Mandir: 3 मंजिला…मुख्य गर्भगृह; 20 प्वाइंट में समझें कितना भव्य होगा राम मंदिर

एटीएफ की कीमतों में वृद्धि की भरपाई के लिए शुल्क लगाने का किया था एलान

कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, ‘एटीएफ की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहता है, इसलिए हम कीमतों या बाजार स्थितियों में किसी भी बदलाव से निपटने के लिए अपने किराये और उसके घटकों को समायोजित करना जारी रखेंगे।’ ईंधन किसी एयरलाइन की परिचालन लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंडिगो ने पिछले साल एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी की भरपाई के लिए ईंधन शुल्क लगाने की घोषणा की थी। यह कदम उठाने वाली वह पहली विमानन कंपनी थी। नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले महीने लोकसभा में बताया था कि हवाई किराया सरकार द्वारा न तय किया जाता है और न ही रेगुलेट किया जाता है।

दूरी के हिसाब से ईंधन शुल्क की दरें

दूरी                             ईंधन शुल्क
0-500 किमी                300 रुपये

501-1,000 किमी         400 रुपये

1,001-1,500 किमी       550 रुपये

1,501-2,500 किमी       650 रुपये

2,501-3,500 किमी      800 रुपये

3,501 किमी से अधिक      1,000 रुपये

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या के लिए प्रतिमाओं का हुआ चयन, इन मूर्तियों की होगी स्थापना

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed