Airports Facilities: हवाई अड्डों पर भीड़ से निपटने के लिए उठाए गए कई कदम, अफरा-तफरी होने की उम्मीद कम

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Airports Facilities : सर्दियों की छुट्टियां शुरू होने वाली है और केंद्र सरकार वो सारे कदम तत्परता से उठा रही है, जिससे हवाई अड्डों पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा न हो। एयरपोर्ट पर यात्रियों की बढ़ती संख्या से होने वाली अफरा-तफरी को देखते हुए केंद्र सरकार ने बीते एक साल में इस दिशा में कई अहम कदम उठाए हैं। इसके लिए देश के चयनित प्रमुख हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच में जुटे कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा चुकी है, एक्सरे मशीन और सामान रखने के लिए ट्रे, प्रवेश द्वारों की संख्या, आव्रजन की सुविधा वाले काउंटरों की संख्या पिछले एक वर्ष में 21 प्रतिशत से लेकर 46 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है।

समय पर पूरी नहीं हो पा रही कई याजनाएं

इन कदमों से आश्वस्त नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि इस माह रोजाना हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ कर 4.67 लाख हो चुकी है, लेकिन किसी भी एयरपोर्ट पर कोई बड़ी समस्या नहीं आई है, जबकि पिछले वर्ष दिसंबर में औसतन चार लाख यात्री के रोजाना आने से ही पूरी व्यवस्था चरमरा गई थी। वैसे इस आश्वासन के बावजूद यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिक आधारित कुछ इंतजाम करने की जो घोषणाएं पिछले वर्ष की गई थी वो समय पर पूरी नहीं हो जाएगी।

कुछ हवाई अड्डों पर फुल बाडी स्कैनर लगेंगे

जैसा पहले बताया गया था कि 31 दिसंबर तक देश के कुछ हवाई अड्डों पर फुल बाडी स्कैनर लगा दिए जाएंगे, जिससे ग्राहकों को जल्दी सुरक्षा जांच हो सके। अब बताया गया है कि अब यह सुविधा मई, 2024 में मिल पाएगी। सबसे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यह स्कैनर लगेगा। इसी तरह से टोमोग्राफी एक्सरे लगाने का लक्ष्य भी 31 दिसंबर, 2023 रखा गया था लेकिन यह काम अब देरी से होने जा रहा है। इस मशीन के होने से यात्रियों को लैपटाप या दूसरे इलेक्ट्रानिक सामानों को अलग नहीं करना होगा। ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएए) के महानिदेशक जुल्फीकार हसन ने बताया कि इन मशीनों की खरीद अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से होनी है, जिसमें देरी हो रही है। इनसे ना सिर्फ सुरक्षा का स्तर बढ़ेगा बल्कि हवाई अड्डों पर भीड़ कम करने में भी मदद मिलेगी।

38 हवाई अड्डों पर उपलब्ध होगी डिजी यात्रा की सुविधा

नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने बताया कि डिजीयात्रा एप को ज्यादा से ज्यादा हवाई अड्डों पर इस्तेमाल करने की शुरुआत हो चुकी है। अभी देश के 13 हवाई अड्डों पर यात्री डिजीयात्रा एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्ष 2024 में ऐसे हवाई अड्डों की संख्या बढ़ कर 38 हो जाएगी। इससे यात्रियों को बगैर किसी कर्मचारी के सीधे संपर्क में आए ही हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति मिल जाती है। यह चेहरे की पहचान करने की तकनीक है, जिसके लिए यात्रियों को निर्धारित एप पर अपना फोटो व दूसरी सूचनाएं डालनी होती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सरकार यात्रियों का डाटा एकत्रित कर रही है ताकि भविष्य में विदेश से आने वाले यात्रियों को इलेक्ट्रानिक माध्यम से आव्रजन की सुविधा मिले।

अगले वर्ष दो नए एयरपोर्ट काम करना शुरू कर देंगे

सिंधिया ने बताया कि भारत का नागरिक उड्डयन सेक्टर दुनिया के सबसे तेजी से उभरता हुआ उड्डयन सेक्टर है और इसमें तेजी का मौहाल लंबे समय तक बना रहेगा। अगले वर्ष देश में दो नये एयरपोर्ट नवी मुंबई और जेवर (उत्तर प्रदेश) में काम करना शुरू कर देंगे। लखनऊ और पटना में नये टर्मिनल के निर्माण का काम भी अगले वर्ष पूरा हा जाएगा।

 

You may have missed