Akhilesh Yadav: अब सपा ने कांग्रेस को दिखाए तेवर, न्याय यात्रा में शामिल होने को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Akhilesh yadav

लखनऊ, BNM News: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारा होने पर यात्रा में शामिल होंगे। अभी सीटों का बंटवारा फाइनल नहीं हुआ है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन को लेकर अभी बातचीत चल रही है, उनके पास लिस्ट आ गई है, हमने भी उन्हें लिस्ट दे दी है। जैसे ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा, समाजवादी पार्टी उनकी न्याय यात्रा में शामिल होगी।

अखिलेश बना सकते हैं राहुल की यात्रा से दूरी

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस को आज सपा को जवाब देना है. अगर कांग्रेस अपनी सहमति दे देती है, तभी कल अखिलेश यादव रायबरेली में राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे। अगर कांग्रेस ने आज शाम तक सहमति नहीं दी, तो अखिलेश राहुल की यात्रा से दूरी बना सकते हैं। उत्तर प्रदेश में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुक्रवार को चंदौली जिले से शुरू हुई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वह रायबरेली में इस यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा उत्तर प्रदेश से राजस्थान की ओर रुख करेगी।

 

फिर सीटों के बंटवारे को लेकर दुविधा क्‍यों

हालांकि, इससे पहले विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘सीटों के बंटवारे को लेकर जिस स्तर पर बात होनी चाहिए, हो चुकी है तथा उनको जानकारी भी दी जा चुकी है। अखिलेश यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर लगभग सहमति बन चुकी है। जीत और सीट के हिसाब से सीटों का बंटवारा होगा। कांग्रेस आलाकमान से उनकी बात हो चुकी है, सीटों के बंटवारे को लेकर कोई दुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ेंः UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य ने नई पार्टी के नाम का किया एलान, झंडा लॉन्च किया, तालकटोरा में करेंगे रैली

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed