‘आइ गवा मोदी जमाना, तिलक समधी जमकर चढ़ाना…’ पारंपरिक गीत का वीडियो शेयर कर अखिलेश ने मोदी सरकार पर कसा तंज

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः  लोकसभा चुनाव 2024 में राजनीतिक दल अपने विरोधियों पर हमला करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाह रहे है। यूपी में जहां भाजपा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को लगातार निशाने पर ले रही है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी भाजपा पर लगातार हमला कर रहे हैं। अखिलेश यादव इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। भाजपा से लेकर योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी पर प्रतिदिन आरोपों का बौछार कर रहे है। शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गांव में तिलक समारोह के दौरान गाए जाने वाले पारंपरिक गीत का एक वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब सत्ता में बैठी सरकार के खिलाफ गांव-गांव में ताना देते हुए, कटाक्ष करते हुए व्यंग्यात्मक लोक गीत बनने लगें तो समझ लेना चाहिए कि आम जनता किस तरह आज की सरकार को हटाने के लिए बेचैन है। ये आम लोगों का ग़ुस्सा है जो मुँह पर लोक गीत बनकर आया है, जिसमें भावार्थ रूप में आसान लोक भाषा-शैली में गाकर समझाया जा रहा है कि आज की सरकार के जमाने में कागज के नोट का कोई भरोसा नहीं रहा अर्थात् वो कभी भी बंद किया जा सकता है, इसीलिए आम जन-जीवन में चांदी के सिक्कों का ही महत्व रह गया है। हम जनता से आग्रह करते हैं कि ऐसी बातों को हम तक पहुंचाए जिसमें भाजपा सरकार की पोल खोली गयी हो, हम उसे अपने माध्यम से पूरे देश-प्रदेश में और भी बड़े स्तर पर उसे जनता तक पहुंचा देंगे। गांव-गांव कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

इससे पहले प्रधानमंत्री ने अपनी सभा में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ओर इशारा करते हुए विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर हमला बोला था। इस पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर विमान उतरने का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘ये है सपा के सुपर काम की लेटेस्ट सुपर हिट फ़िल्म। आज ही उड़ते देखिए अपने निकटतम आसमान में: सपा के बनाए एक्सप्रेस-वे पर ‘सुपर सोनिक की शानदार उड़ान’। सपा और भाजपा में यही अंतर है। सपा आपातकाल में देश की रक्षा के लिए हवाई जहाज को उतारने के लिए रनवे जैसी मजबूत सड़क बनाती है और भाजपा जुमलों के कागज से बने झूठे हवा-हवाई जहाज उड़ाती है।’

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP का हल्लाबोल, आज देशभर में सामूहिक उपवास कार्यक्रम

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed