Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने बताया, वो और रणबीर काम के बीच बेटी राहा के लिए किस तरह निकालते हैं समय

मुंबई, BNM News: कई बार अपने अनुभव दूसरों के साथ साझा करने से सामने वाले का काम आसान हो जाता है। लेकिन बात करें अगर अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की, तो न ही वह किसी को अपने अनुभवों के बारे में बताती हैं, न ही किसी को सलाह देती हैं कि उन्हें कैसे अपने बच्चों को संभालना चाहिए। अपने घर और काम के बीच संतुलन बनाकर चल रहीं आलिया इसका कारण बताते हुए कहती हैं कि ‘मैं किसी को सलाह इसलिए नहीं देती हूं, क्योंकि हर किसी का सफर अलग होता है। मेरे पास विशेषाधिकार है कि मैं दूसरों की मदद ले सकती हूं, अगर मैं काम की वजह से उपलब्ध नहीं हूं। मैंने और रणबीर (कपूर) (Ranbir Kapoor) ने पहले ही तय कर लिया था कि हम दोनों में से हर कोई हमेशा राहा (आलिया-रणबीर की बेटी) (Raha kapoor) के पास होगा। अगर हम अपना शेड्यूल इसके अनुसार नहीं बिठा पाते हैं, तो राहा के नाना-नानी और दादी उनका ख्याल रखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सच कहूं, तो काम और घर के बीच संतुलन बना पाना आसान नहीं है। माता-पिता अपने बच्चे के लिए सही निर्णय लेना चाहते हैं। अब मैं इन चिंताओं के साथ काफी सहज हो गई हूं।

फिलहाल हालीवुड में कोई प्रोजेक्ट नहीं कर रही हैं आलिया

 

उन्होंने कहा कि जिस दिन मैं मां बनी, उस दिन से ही मैंने अपनी जिंदगी को हर तरह की चिंताओं के लिए खोल दिया है। पिछले साल हार्ट आफ स्टोन फिल्म से हालीवुड में कदम रखने के बाद क्या आलिया वहां और भी काम करना चाहती हैं? इस पर वह कहती हैं कि फिलहाल तो मैं यहीं पर हूं। मेरे प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म जिगरा की शूटिंग पूरी हो चुकी है। जब मैंने डार्लिंग्स से फिल्म निर्माण में कदम रखा था, तो मैं सेट से लेकर उसके पोस्ट प्रोडक्शन तक हर जगह मौजूद रहती थी। जिगरा फिल्म से मैं इस बार फिल्म का बजट बनाने का काम सीख गई हूं।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

Facebook

You may have missed