Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में खाई में गिरी खचाखच भरी बस, 36 की मौत और 19 जख्मी

अल्मोड़ा, बीएनएम न्यूजः उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा में यात्रियों से भरी बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है। मार्चुला इलाके के पास यात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. हादसे के बाद अल्मोड़ा के एसएसपी मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की तीन टीमें हादसे वाली जगह पर पहुंची हैं और बचाव अभियान चल रहा है।

अब तक हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की खबर है। 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह हादसा अल्मोड़ा के थाना सल्ट मार्चुला क्षेत्र के पास हादसा हुआ है। एसडीएम संजय कुमार ने बताया कि घटना में जो लोग घायल हुए हैं, उन्हें नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करते हुए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। 3 घायलों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है। एक जख्मी यात्री को एसटीएच हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। 15 घायलों का इलाज रामनगर उपजिला अस्पताल में चल रहा है। 36 यात्रियों के शव बरामद किए गए हैं। सभी की पहचान की जा रही है।

गौरीखाल से रामनगर जा रही ती बस

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह गौरीखाल से एक बस रामनगर के लिए निकली थी। बस ओवरलोड थी। सल्ट के कूपी के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस गहरी खाई में समा गई। बस के गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे के वक्त कुछ यात्री बाहर गिर पड़े। जख्मी यात्रियों ने सुबह करीब 9 बजे कंट्रोल रूम को सूचना दी।

मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया

आपदा प्रबंधन अधिजारी विनीत पाल ने बताया की सल्ट और रानीखेत से टीमों को घटनास्थल भेजा गया, जिन्होंने मृतकों और घायलों को बाहर निकाला। जिस जगह यह हादसा हुआ है वह पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा के नजदीक है। यह जगह रामनगर के नजदीक है।

मुख्यमंत्री ने दुख जाहिर की

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जाहिर करते हुए कहा, ‘जनपद अल्मोड़ा के मार्चुला में हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जिला प्रशासन को तेजी से साथ राहत और बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश

घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें घायलों को निकालकर उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

जिम्मेदारों पर होगा ऐक्शनः सीएम

मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। कुमाऊं मंडल के आयुक्त को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें- Rashmi Shukla: महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, DGP रश्मि शुक्ला हटाई गईं, जानें- क्या है आरोप

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन