Ambala News: अंबाला के डडियाना में बदमाशों ने की व्यक्ति की हत्या, रंजिश में तेजधार हथियारों से किया हमला

नरेन्द्र सहारण, अंबाला: Ambala News: हरियाणा के अंबाला के डडियाना गांव में रंजिश के चलते पड़ोसी ने 45 वर्षीय धर्मपाल की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर शाम 10 से 12 लोगों के साथ मिलकर पड़ोसी ने गंडासी सहित अन्य हथियारों से हमला कर दिया था। इतने में शोर सुनकर ग्रामीण जमा हुए तो धर्मपाल खून से लथपथ था। बेसुध होने पर परिजन उपचार के लिए सिटी नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिर और कान पर गहरे घाव थे

जांच में पता चला कि मृतक के सिर और कान पर गहरे घाव थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर रमेश भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा। मृतक के भाई राजपाल ने बताया कि सोमवार को उसका भाई धर्मपाल पटियाला के समाना में गेहूं काटने वाली मशीन की किस्त भरने गया था।

 

पड़ोसियों ने हमला बोल दिया

जैसे ही वह वापस लौटा तो पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोप लगाते हुए कहा कि एक बार पहले पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। उस समय भी धर्मपाल से मारपीट हुई थी। थाने में भी शिकायत दी गई थी। बाद में आपसी समझौता हो गया था। उसी की पड़ोसी रंजिश रखे हुए था। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में एक बेटा और बेटी है।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed