Amit Shah In Haryana: अमित शाह बोले: राहुल बाबा, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर हम लेकर रहेंगे

नरेन्द्र सहारण, करनाल/ हिसार । Amit Shah In Haryana: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को हरि की धरा हरियाणा से इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल बाबा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत का है और इसे हम लेकर रहेंगे। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान को सम्मान देने की बात करते हैं, लेकिन यह मोदी सरकार है जो दुश्मन को सबक सिखाती है। कांग्रेस के पास न नेता है और न नीति। कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है। चुनाव के बाद ऐसे हालात होने वाले हैं कि भारत जोड़ो यात्रा निकालने वाले राहुल गांधी को कांग्रेस ढूंढो यात्रा निकाली पड़ेगी।

इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं

अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप मजबूत राष्ट्रीय नेतृत्व की चर्चा करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन में प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है। कांग्रेस और आइएनडीआइए गठबंधन जनता को बताए कि उसके इस घमंडिया गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन होगा? शाह ने कहा कि एक पत्रकार ने जब इंडी गठबंधन वालों से पूछा तो जवाब मिला कि एक-एक कर पांच प्रधानमंत्री बनाएंगे। अब राहुल गांधी को कौन समझाए कि यह परचून की दुकान नहीं, 130 करोड़ लोगों का देश है। जनता को पाकिस्तान को जवाब देने वाला पीएम चाहिए। गृह मंत्री ने करनाल में भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम मनोहर लाल, हिसार में रणजीत चौटाला और झज्जर में झज्जर में अरविंद शर्मा के समर्थन में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया।

गैर संवैधानिक आरक्षण को खत्म करेगी भाजपा

उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी के साथ-साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि कांग्रेस वाले आरोप लगा रहे हैं कि भाजपा की 400 सीट आई तो आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन मैं इस मंच से एलान कर रहा हूं कि भाजपा कभी भी आरक्षण हटाने के पक्ष में नहीं है। कांग्रेस ने मुस्लिम समाज को आरक्षण दिया, लेकिन भाजपा गैर संवैधानिक आरक्षण को खत्म करेगी। कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर निर्माण का मामला लटकाए रखा। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और अपनी दूसरी पारी में केस जीतकर भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा करवाई। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी निमंत्रण के बाद भी नहीं आए, क्योंकि वे वोट बैंक से डरते थे और यह वोट बैंक घुसपैठिये हैं। शाह ने कहा कि कांग्रेस 70 साल तक अनुच्छेद 370 को अपनी गोदी में खिलाती रही, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे खत्म किया। प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त किया है। कांग्रेस राज में पाकिस्तान से आलिया, मालिया जमालिया आते थे और देश में घुसकर बम धमाके करते थे, लेकिन मनमोहन व सोनिया कुछ नहीं बोलते थे। मोदी सरकार बनने के बाद पुलवामा में हमला करने वालों को दस दिन में ही पाकिस्तान के घर में घुसकर सबक सिखाया और आतंकवादियों का सफाया किया।

कोरोना से देश को मोदी ने बचाया, राहुल ने ओछी राजनीति की

 

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना का टीका लगा सुरक्षित किया, तब राहुल इसे रोकते थे। राहुल के उस दौरान ओछी राजनीति की थी। कोरोना काल में देश की मोदी सरकार ने ऐतिहासिक व हिम्मत वाले फैसले लिए। कोरोना वैक्सीन लगवाकर देशवासियों का जीवन सुरक्षित किया।

कांग्रेस का हाथ दिल्ली के जीजा के साथ है : शाह

 

शाह ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा दिल्ली के दामाद के दरबारी थे, कांग्रेस का हाथ दामाद के साथ था। जो दरबारी होगा वो दरबारी वाला ही काम करेगा, मुख्यमंत्री वाला काम कैसे करेंगे। कांग्रेस की दरबारी, दामाद और डीलर्स की सरकार थी। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं किया। पहले हरियाणा की सत्ता में एक परिवार भ्रष्टाचार फैलाता था। फिर दूसरा परिवार सत्ता में आकर भाई-भतीजावाद और गुंडागर्दी फैलाता था। भाजपा ने यह सब खत्म किया। भाजपा के शासन में मनोहर लाल ने नौकरी बेचने का धंधा बंद किया।

सोनिया गांधी का ध्यान अपने बेटे पर तो हुड्डा का दीपेंद्र पर

 

भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ कहे जाने वाले झज्जर में मंत्री अमित शाह ने कहा, सोनिया गांधी का मकसद अपने बेटे को पीएम और हुड्डा का मकसद अपने बेटे को आगे बढ़ाने का है। कांग्रेस के लोग सदैव परिवारवाद की राह पर चले हैं जबकि भाजपा और नरेंद्र मोदी का एकमात्र उद्देश्य राष्ट्रवाद को बढ़ाना है। जो सिर्फ अपने बेटों की बात सोचेगा। आखिर वह देश की कैसे सोच सकता है।

हरियाणा का प्रधानमंत्री मोदी पर पूरा अधिकार

 

अमित शाह ने कहा कि मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। लेकिन ये घमंडिया गठबंधन में कौन प्रधानमंत्री बनेगा। शरद पंवार, प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या, ममता बनर्जी बन सकती हैं क्या, स्टालिन बन सकते हैं क्या। अब हंसना मत राहुल गांधी क्या प्रधानमंत्री बन सकते हैं क्या। एक पत्रकार ने पूछा कि आपके यहां कौन प्रधानमंत्री बनेगा तो बताया कि बारी-बारी से पांच साल तक गठबंधन के प्रधानमंत्री बनेंगे। शाह ने कहा कि भारत को नंबर बनाने वाला प्रधानमंत्री कौन है, नरेंद्र मोदी। मैं जहां भी जाता हूं कि एक ही तरह का नारा मिलता है मोदी, मोदी, मोदी। आज ये नारा देश के विकास का मिसाल का नारा बन चुका है। हरियाणा वालों, आपका मोदी जी पर पूरा अधिकार है। जब वह गुजरात थे तो वहां भी हरियाणा-हरियाणा करते थे, जब दिल्ली आए तब भी हरियाणा की चिंता करते रहे। जब कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा को 41 हजार करोड़ रुपया मिला था, अब मोदी सरकार ने 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपया दिया।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed