अयोध्या में अमिताभ बच्चन ने जमीन खरीदने का किया एग्रीमेंट, राम मंदिर से है 7 किमी दूर
अयोध्या, BNM News : महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में घर बनाने के लिए भूमि का एग्रीमेंट कराया। रामनगरी में महानायक का आवास तिहुरा में होगा, जो राममंदिर से करीब सात किलोमीटर दूर है। एग्रीमेंट के अनुसार वह एचओएबीएल रियलटेक प्राइवेट लिमिटेड की तिहुरा स्थित टाउनशिप में 10 हजार वर्गफीट भूमि लेंगे। यह फर्म अभिनंदन लोढ़ा ग्रुप की है। मंगलवार को उप निबंधक शांतिभूषण चौबे की उपस्थिति में विक्रेता फर्म के प्रतिनिधि पवन सारदा एवं क्रेता पक्ष अमिताभ बच्चन की ओर से उनके प्रतिनिधि राजेश ऋषिकेश यादव के बीच एग्रीमेंट संपन्न हुआ।
रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की भीड़ लग गई
उप निबंधक ने बताया कि एग्रीमेंट के लिए 22.7 लाख रुपये से अधिक की स्टांप ड्यूटी दी गई है। भूमि का सौदा नौ करोड़ रुपये से अधिक में तय हुआ है, जिसका बैनामा बाद में होगा। एग्रीमेंट टू सेल दो सेट में हुए हैं, जिसमें गवाह के रूप में रामापुर निवासी प्रमोद कुमार वर्मा एवं नियावां निवासी रामगोपाल पाल हैं।
एग्रीमेंट के लिए दोनों पक्ष दोपहर बाद उप निबंधक कार्यालय पहुंचे। अमिताभ बच्चन रामनगरी में भूमि खरीद रहे हैं, इसकी सूचना मात्र से ही कचहरी परिसर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों की भीड़ लग गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में भी बिग-बी का आना संभावित है। इससे पूर्व उन्होंने रामनगरी में अपना आवास बनाने के निर्णय से प्रशंसकों को चौंका दिया है। अपने इस कदम से बिग-बी ने रामनगरी के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया है।
निवेश को मिलेगा बढ़ावा
लोढ़ा ग्रुप की 50 एकड़ से अधिक की टाउनशिप भी चर्चा में आ गई है। इसी टाउनशिप के निकट ही आवास विकास परिषद ने भी नव्य अयोध्या टाउनशिप के लिए भूमि का अधिग्रहण किया है। नव्य अयोध्या में कई देशों, देश के विभिन्न राज्यों के अतिथि गृह, आश्रम, आवासीय भूखंड, होटल आदि के लिए भूखंडों का प्रविधान किया है। उप निबंधक ने कहा कि सदी के महानायक के भूमि खरीदने से यहां निवेश को बढ़ावा मिलेगा। पवन सारदा ने कहा कि रामनगरी में भूमि क्रय करने को लेकर महानायक भी उत्साहित हैं।