Anand Mahindra Viral Post: आनंद महिंद्रा ने शेयर किया बच्चे का वीडियो, बोले- ऐसे तो हम दिवालिया हो जाएंगे!
नई दिल्ली, BNM News: आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। और हां, उनके X पोस्ट को वायरल होने में टाइम नहीं लगता। महिंद्रा कभी मजाकिया कॉन्टेंट पोस्ट करते हैं, तो कभी-कभी कुछ ऐसा जिसमें जिंदगी का ज्ञान होता है। लेकिन इस बार बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने एक क्यूट बच्चे का वीडियो पोस्ट किया है, जिसकी मासूमियत ने इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है। हाल में उनकी एक एक्स पोस्ट (Anand Mahindra Viral Post) तेजी से वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘अगर मैंने ऐसा किया, तो फिर मैं दिवालिया हो जाउंगा’। आइए जानते हैं कि आखिर महिंद्रा चेयरमैन ऐसा क्यों कह रहे हैं।
क्या है इस वायरल वीडियो में?
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने ट्विटर (अब X) पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक वीडियो अटैच्ड है। ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक मासूम चीकू यादव नामक बच्चा अपने पिता से बात कर रहा है, कास बात ये है कि वो महिंद्रा की थार एसयूवी (Mahindra Thar SUV) को महज 700 रुपये में खरीदने की बात कह रहा है. वो बोल रहा है कि थार और एसयूवी 700 एक ही हैं और इन्हें सात सौ रुपये में खरीद सकते हैं।
700 रुपये में थार खरीदने की जिद
बच्चे की इस बात पर उसके पिता उसे समझाते हुए भी नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि ये गाड़ियां 700 रुपये में नहीं आ सकती है, लेकिन बच्चा है कि अपनी बात पर अड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। 700 रुपये में थार खरीदने की जिद करते इस बच्चे के वीडियो को लाखों में व्यूज मिल चुके हैं। इस वायरल वीडियो क्लिप को आनंद महिंद्रा के एक दोस्त ने उनके साथ शेयर किया, जिसके बाद Mahindra & Mahindra के चेयरमैन ने इसे लेकर एक पोस्ट शेयर कर दी।
My friend @soonitara sent me this saying “I love Cheeku!” So I watched some of his posts on Insta (@cheekuthenoidakid) and now I love him too. My only problem is that if we validated his claim & sold the Thar for 700 bucks, we’d be bankrupt pretty soon…😀 pic.twitter.com/j49jbP9PW4
— anand mahindra (@anandmahindra) December 24, 2023
अरबपति ने बताई अपनी परेशानी
Anand Mahindra ने एक्स पर इस वीडियो पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि हम बहुत जल्द कंगाल हो जाएंगे।’ पोस्ट में महिंद्रा चेयरमैन ने लिखा है कि मेरी दोस्त सोनी तारापोरवाला ने मुझे यह वीडियो भेजा है। मुझे भी इस बच्चे चीकू से प्यार है। मगर, मेरी एक ही परेशानी है कि अगर मैंने यह दावा मान लिया और 700 रुपये में थार बेच दी, तो फिर हम बहुत जल्दी दिवालिया हो जाएंगे।
एक्स यूजर्स को महिंद्रा चेयरमैन का जवाब
आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट पर एक्स यूजर्स भी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऐसे ही एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए कमेंट किया, ‘सर, जब ये बच्चा 18 साल को हो जाए, तो इसके लिए एक थार तो बनती है। इस यूजर को Anand Mahindra ने जवाब देते हुए कहा, ‘चलो ठीक है, लेकिन आपने सोचा है कि तब मेरी उम्र क्या होगी। ऐसे ही सैकड़ों कमेंट यूजर्स द्वारा किए जा रहे हैं।
बच्चों में थार का जलवा है
जहां वीडियो देखने के बाद तमाम वीडियो ने बच्चे को बहुत क्यूट बताया, तो वहीं कईयों ने कहा कि बच्चों में थार का जलवा है। इसके अलावा कुछ लोगों ने इसे बच्चे की मासूमियत कहा। बता दें, यह बच्चा नोएडा का रहने वाला है, जिसका नाम चीकू है। वायरल क्लिप में वह अपने पापा के साथ कारों को लेकर बातचीत करता सुनाई दे रहा है। वो बताता है कि उसे भी थार खरीदनी है, और बोलता है – महिंद्रा की ही एक्सयूवी 700 का नाम थार है। गाड़ी के नाम के आगे 700 इसलिए लिखा है, क्योंकि वो गाड़ी सिर्फ 700 रुपये में आती है। फिर चीकू अपने पिता से कहता है कि अगर उसके पर्स में 700 रुपये हों तो कंपनी के शोरूम जाकर वहां 700 रुपये में थार खरीद लेंगे।