सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी जैसा एक और मामला, नैनीताल से मध्य प्रदेश पहुंची महिला

सीधी, BNM News। MP Love Story: पाकिस्तान की सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी आनलाइन गेमिंग से शुरू हुई थी तो सीमा सरहद को लांघते हुए अपने भारतीय प्रेमी के घर पहुंच गई। कुछ ऐसे ही वाक्ये में आनलाइन गेम से मोहब्बत के रिश्ते में बंधी 40 साल की महिला अपने मासूम बच्चे के साथ 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी से मिलने के लिए उत्तराखंड के नैनीताल से मध्य प्रदेश के सीधी में पहुंच गई। नाबालिग प्रेमी भी उसको अपनाने के लिए अड़ गया लेकिन पंचायत नहीं मानी। पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। बहरहाल महिला निराश होकर नैनीताल लौट गई।

प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई महिला

 

नैनीताल की रहने वाली पूजा राजपूत और सीधी का 17 वर्षीय नाबालिग किशोर करीब एक वर्ष से आनलाइन फ्री फायर गेम खेल रहे थे। गेम खेलने के दौरान दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ फिर प्यार हो गया, जो ऐसा परवाना चढ़ा कि पूजा अपने दो वर्ष के बेटे के साथ सीधे सीधी पहुंच गई। यहां जिला मुख्यालय से बस में बैठकर करीब 40 किमी दूर वह प्रेमी के गांव तक जा पहुंची। वह प्रेमी से शादी करने पर अड़ गई, लेकिन लड़का नाबालिग था, इसलिए गांव की पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने महिला को वापस जाने को कहा। पंचायत के इस फैसले को पहले तो प्रेमी और प्रेमिका मानने के लिए तैयार नहीं थे तो पुलिस को सूचना दी गई। सिहावल चौकी प्रभारी फूलचंद बागरी ने लड़का और महिला को कानून की बारीकियां समझाईं। कहा कि लड़के के बालिग होने तक शादी नहीं हो सकती तो महिला को वापस नैनीताल लौटना पड़ा।

खुद को विधवा बता रही थी महिला

 

महिला खुद को विधवा बता रही थी। उसका कहना था कि उसके पति की मौत हो चुकी है और वह नैनीताल में अपने एक साल के बेटे के साथ रहती है। उसके पास करीब तीन हजार रुपये थे। महिला के पास आधार कार्ड और अन्य कोई परिचय पत्र नहीं था। नाबालिग प्रेमी पंचायत के समक्ष महिला से शादी करने पर अड़ा रहा। बोला- वह उसके साथ हंसी-खुशी रह लेगा, लेकिन लड़के के घर वाले और गांव के लोगों ने महिला और लड़के की उम्र में दोगुने से ज्यादा अंतर को देखकर इसकी सहमति नहीं दी। वैसे भी लड़के की उम्र कानून विवाह योग्य नहीं थी।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed