Helicopter Crashes: जैसलमेर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, युद्धभ्यास में पहुंचने की थी सूचना

Indian Air Force aircraft crashed

जैसलमेर, BNM News: जैसलमेर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। पूरी घटना जवाहर कॉलोनी की बताई जा रही है। एक्सरसाइज के दौरान भील छात्रावास के पास विमान के क्रेश होने का वीडियो सामने आ रहा है। भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस आज एक परिचालन प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।

जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर क्रैश हादसा मंगलवार को दोपहर में करीब सवा दो बजे हुआ बताया जा रहा है. हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर आज जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे युद्धाभ्यास में आया हुआ था। दोपहर में अचानक यह हेलीकॉप्टर जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर के क्रैश होते हुए तेज धमाका हुआ। इससे आसपास का इलाका कांप उठा। उसके बाद हेलीकॉप्टर आग के गोले में तब्दील हो गया।

हेलीकॉप्टर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हवा में मंडराता हुआ हेलीकॉप्टर जवाहर कॉलोनी में स्थित मेघवाल समाज के हॉस्टल में घुस गया। हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े। प्रांरभिक सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट उससे बाहर निकल गए थे। हादसे के बाद हुए धमाके को सुनकर इलाके में लोग डर गए। बाद में जैसे ही वहां हेलीकॉप्टर क्रैश होने की बात सामने आई तो भारी भीड़ जमा हो गई।

उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी आज जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आए हुए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम भजनलाल शर्मा भी वहां मौजूद हैं। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेनाओं के युद्धाभ्यास हो रहा है। युद्धाभ्यास दोपहर में 1.45 बजे से 3.15 बजे तक है। इसमें सेनाओं के सामूहिक युद्धाभ्यास किया जा रहा है। पीएम मोदी इसी युद्धाभ्यास को देखने के लिए आए हैं।

यह भी पढ़ेंः यूपी को 3 नई वंदे भारत की सौगात, एक को विस्तार, जानें- किस रूट पर चलेगी ये ट्रेनेंं

यह भी पढ़ेंः देश भर में लागू हुआ CAA, सरकार द्वारा जारी सीएए के नियमों में क्या है? यहां जानें सबकुछ

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed