स्वर्ण जीतते ही बदली अरशद नदीम की किस्मत, पंजाब प्रांत की सरकार ने 10 करोड़ रुपये और एक लग्जरी कार भेंट की

लाहौर, प्रेट्र : पेरिस ओलिंपिक के भाला फेंक स्पर्धा में पाकिस्तान के लिए इतिहास रचने वाले अरशद नदीम की वतन वापसी पर किस्मत चमक गई है। अपना पीला तमगा लेकर घर पहुंचे अरशद पर सरकार मेहरबान है। पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने मंगलवार को चुन्नू स्थित गांव में जाकर 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (चार करोड़ भारतीय रुपये) का चेक और एक लग्जरी कार भेंट की। मरियम ने अरशद के इस ऐतिहासिक जीत पर कहा कि वह हर उस चीज का हकदार है जो उन्हें मिले क्योंकि वह देश के लिए बहुत खुशी और गौरव लेकर आए हैं।

92.97 नंबर प्लेट की कार

 

मरियम नवाज ने अरशद को जो कार दी है, उसका नंबर 92.97 है। दरअसल, अरशद ने पेरिस में 92.97 मीटर की थ्रो के साथ ही स्वर्ण पदक जीता था। मुख्यमंत्री ने नदीम को जब 92.97 नंबर प्लेट वाली नयी कार की चाबियां सौंपी तब वहां उनके माता-पिता भी मौजूद थे। अरशद के कोच इकबाल भट को 50 लाख का इनाम दिया गया।

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक्स में अरशद ने रिकॉर्ड कायम कर दिया। उन्होंने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर गोल्ड जीता, वहीं भारत के नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। नीरज ने 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। वहीं ग्रेनेडा के पीटर्स एंडरसन ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने 88.54 मीटर की दूरी तक भाला फेंका।

लोगों ने बनाया नुमाइश की वस्तु

इस बीच, अरशद को स्थानीय लोग नुमाइश की तरह प्रयोग कर रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर अरशद का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है, जिसमें लोग उनसे मिलते हैं। वीडियो में लोगों ने अरशद को नकद राशि दी और तस्वीरें खिंचवाईं। वीडियो में अरशद को नकद राशि देने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि जिस तरह से मैंने किया, उसी तरह से अरशद को भी नकद पुरस्कार दिया जाए। अक्सर वादे किए जाते हैं, लेकिन पैसे नहीं दिए जाते।

यह भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की मां ने पेश की खेलभावना की मिसाल, कही दिल को छू लेने वाली बात

आतंकी के साथ दिखे अरशद

 

ओलिंपिक चैंपियन अरशद नदीम का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह अमेरिका द्वारा आतंकवादी घोषित हारिस डार के साथ बैठे दिख रहे हैं। डार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के राजनीतिक दल मिली मुस्लिम लीग (एमएमएल) का संयुक्त सचिव है। हालांकि, यह अभी पता नहीं लगाया जा सका है कि प्रसारित वीडियो ओलिंपिक के पहले का है या बाद का। एमएमएल आतंकी हाफिज सईद द्वारा बनाया गया एक संगठन है, जिसे 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है । 2018 में अमेरिका ने सात “वैश्विक आतंकवादियों” को नामित किया था जिसमें हारिस डर का नाम भी शामिल था।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed