केजरीवाल को आज ईडी के सामने होना है पेश, हेमंत बोले- सातवां समन गैरकानूनी
नई दिल्ली, BNM News। ईडी झारखंड और दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछताछ करना चाह रही है। नोटिस भेजे जा रहे हैं मगर दोनों अब तक ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तो अब तक सात नोटिस मिल चुके हैं, हर बार वह किसी न किसी बहाने से ईडी के सामने पेश नहीं हो रहे। ईडी ने अब उनको सातवां नोटिस भी भेज दिया है। उन्होंने उसका भी जवाब भेज दिया है।
ईडी पर मीडिया ट्रायल कराने का आरोप लगाया
उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी 3 नोटिस मिल चुके हैं मगर वह भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। तीसरे नोटिस के मुताबिक उनको 3 जनवरी (बुधवार) को ईडी के सामने पेश होना है। उधर, जमीन घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के सातवें नोटिस (समन) का जवाब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी को भेज दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारी ने मंगलवार की दोपहर बंद लिफाफे में मुख्यमंत्री का जवाब ईडी कार्यालय पहुंचाया। मुख्यमंत्री ने सातवें समन को गैरकानूनी बताया है। उन्होंने ईडी पर मीडिया ट्रायल कराने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उन्हें समन मिलने से पहले मीडिया में समन की बातें चली जाती हैं। ऐसा उनकी छवि को धूमिल करने व सरकार को अस्थिर करने के लिए किया जा रहा है।
हेमंत को अब तक 7 समन भेज चुका है ईडी
ईडी ने सीएम को 29 दिसंबर को सातवां समन किया था। पूर्व में उन्हें 14 अगस्त को पहला, 24 अगस्त को दूसरा, नौ सितंबर को तीसरा, 23 सितंबर को चौथा, चार अक्टूबर को पांचवा व 12 दिसंबर को छठा समन भेजा गया था। ईडी ने उन्हें 29 दिसंबर को नोटिस भेजकर सातवां व आखिरी समन बताते हुए सीएम से ही पूछा था कि वह पूछताछ के लिए दो दिनों के भीतर स्वयं जगह, तिथि व समय बताएं, सात दिनों में पूछताछ पूरी कर लेनी है। दो दिनों की यह अवधि 31 दिसंबर को ही समाप्त हो गई थी।
केजरीवाल को ईडी के समन पर आप कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी
आम आदमी पार्टी की मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के समन पर पार्टी कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी। केजरीवाल को आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ के लिए तीन जनवरी को बुलाया है। कक्कड़ से पूछा गया कि क्या केजरीवाल पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश होंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अभी स्पष्ट नहीं है। ईडी ने केजरीवाल को तीन जनवरी के लिए पूछताछ के लिए समन जारी किया है। केजरीवाल को यह तीसरा नोटिस है। उन्होंने गत दो नवंबर और 21 दिसंबर के लिए पहले के दो समन पर ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था।