अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ी, दिल्ली शराब घोटाला केस में ED ने छठा समन भेजा, पूछताछ के लिए 19 को बुलाया

नई दिल्ली: Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ गई है। ईडी ने उनको दिल्ली के शराब घोटाले मामले में पूछताछ को लेकर बुधवार को छठा समन भेजा है। उन्हें 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है। इस मामले में 17 फरवरी को केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होना है। ईडी की याचिका पर कोर्ट ने केजरीवाल को पेश होने को कहा है। इससे पहले ईडी ने पांच और समन केजरीवाल को 31 जनवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेजा था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। ईडी के लगातार समन जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि ये सारी प्रक्रिया अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही है। ईडी उन्हें पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार करना चाहती है।

कोर्ट में ईडी ने दायर की थी याचिका

 

ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी किया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल (55) को 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में भेजे गये समन की अवज्ञा करने के लिए ईडी द्वारा दायर एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पिछले सप्ताह केजरीवाल को 17 फरवरी को उसके समक्ष पेश के लिए कहा था।

केजरीवाल ने समन को बताया था अवैध

 

अदालत ने कहा था कि केजरीवाल प्रथम दृष्टया इसका अनुपालन करने के लिए ‘कानूनी रूप से बाध्य’ हैं। इस मामले में ईडी द्वारा आप संयोजक को भेजा गया यह छठा समन है। इससे पहले भेजे गए पांच समन को दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हमेशा की तरह ‘अवैध’ बताया था।

 

यह भी पढ़ेंः राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार काशी आ रहे प्रधानमंत्री, सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार जल्द ही पर्यटकों को सिर्फ इतने रुपये में कराएगी काशी दर्शन

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed