व्हाट्सअप ग्रुप में अश्लील विडियो लिंक भेजने के मामले में आरोपी गिरफ्तार:-

नरेन्द्र सहारण, कैथल। महिला विरुद्ध अपराधियों पर एसपी उपासना के आदेशानुसार लगाम कसते हुए चीका क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय चीका में कक्षा के एक व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील विडियो लिंक भेजने के मामले में थाना चीका पुलिस प्रभारी इंस्पेक्टर बलबीर सिंह द्वारा आरोपी लेक्चरर जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय चीका के प्राचार्य की शिकायत अनुसार उसको बीए एमसी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने शिकायत दी थी कि बीए एमसी द्वितीय वर्ष का एक शैक्षणिक सार्वजनिक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ हैं। जिसमें 16 मार्च को रात के समय उपरोक्त आरोपी जितेन्द्र कुमार द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील विडियो लिंक भेजा गया। जिस बारे में थाना चीका में आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करके गुरुवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चेक बाउंस मामले में भगोड़ा अपराधी काबू

 

बेलजंपरो की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहीम अंतर्गत पीओ पकडो स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में पुलिस द्वारा चेक बाउंस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एएसआई रणदेव सिंह द्वारा आरोपी बाला जी कॉलोनी कैथल निवासी कुलबीर को गिरफ्तार किया गया। जो वर्ष 2017 दौरान चेक बाउंस मामले में अदालत द्वारा 14 मार्च 2024 को पीओ घोषित किया गया था। पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed