Assembly Bye Election Results 2024: 7 राज्यों की 13 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे, इंडिया गठबंधन का जलवा, जाने- कौन कहां से जीता

assembly by ection results

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार समेत 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के आज नतीजे आने  लगे हैं। इन सीटों पर 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी। इनमें से 10 सीटें विधायकों के इस्तीफे और तीन सीट विधायकों के निधन की वजह से खाली हुई थी।

पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर AAP की जीत हो चुकी है। AAP कैंडिडेट मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों से जीत हासिल की हैं। हिमाचल की 3 सीटों में दो के नतीजे आ गए हैं। देहरा सीट से सीएम सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीत गई हैं। हमीरपुर से बीजेपी के आशीष शर्मा जीत गए हैं। हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान बाकी है।

पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर 3 सीट TMC जीत गई है। एक पर आगे चल रही है। इनमें से तीन सीटें पिछली बार बीजेपी ने जीती थीं। बिहार के रुपौली में निर्दलीय शंकर सिंह आगे चल रहे हैं। यहां से 5 बार की विधायक रहीं बीमा भारती पीछे हैं। वो लोकसभा चुनाव से पहले JDU से RJD में गई थीं।

उत्तराखंड की दोनों सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाई हुई है। एमपी के अमरवाड़ा में कांग्रेस के धीरन शाह बीजेपी के कमलेश शाह से आगे चल रहे हैं। लोकसभा चुनाव के बाद NDA और इंडिया ब्लॉक के बीच ये पहला चुनावी मुकाबला है। पिछले चुनावों में इन 13 सीटों में से बीजेपी ने 3 सीटें जीती थीं। अन्य 10 में से कांग्रेस ने 2 और अन्य पार्टियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

हिमाचल के हमीरपुर से BJP को जीत मिली

CM सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा के आशीष शर्मा चुनाव जीत गए हैं। उन्हें करीब 1571 वोटों से जीत मिली है।

हिमाचल CM की पत्नी देहरा से चुनाव जीतीं

हिमाचल CM सुखविंदर सुक्खू की पत्नी सुखविंदर सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर ने देहरा से 9265 वोट से BJP को हराया। भाजपा के होशियार सिंह दूसरे नंबर पर रहे।

पंजाब की जालंधर सीट पर AAP की एकतरफा जीत

पंजाब की जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर AAP की जीत हो चुकी है। 13 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। AAP कैंडिडेट मोहिंदर भगत ने 37,325 वोटों से जीते हासिल किया है। दूसरे नंबर पर भाजपा और तीसरे पर कांग्रेस रही।

मंगलौर सीट पर कांटे की टक्कर में कांग्रेस ने बीजेपी को दी मात

हरिद्वार की मंगलौर सीट पर कांग्रेस ने कांटे की टक्कर में बीजेपी को सिर्फ 449 वोटों के अंतर से हरा दिया। कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को हराया। बसपा के उबैदुर्रहमान तीसरे स्थान पर रहे। वहीं बदरीनाथ सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी पर तीन हजार से अधिक वोटों की बढ़त बना ली है। अब सिर्फ तीन दौर की गिनती बाकी है।

टीएमसी ने जीती राणाघाट विधानसभा सीट

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृण मूल कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। टीएमसी ने अब तक रायगंज, बागदा और राणाघाट सीट जीत ली हैं।

बागदा सीट पर TMC की जीत

रायगंज के बाद अब टीएमसी ने बागदा विधानसभा सीट पर भी जीत दर्ज कर ली है। टीएमसी प्रत्याशी मधुपर्णा ठाकुर ने बीजेपी उम्मीदवार बिनय कुमार को 30 हजार मतों के अंतर से हरा दिया है।

रायगंज से जीते टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी

रायगंज विधानसभा सीट पर TMC प्रत्याशी कृष्णा कल्याणी जीत हासिल कर ली है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मानस कुमार घोष को 49 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया है।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed