JKG इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को प्लास्टिक के सही प्रबंधन के बारे में किया जागरूक
गाजियाबाद, BNM News। जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, इंदिरापुरम (Jkg International School, Indirapuram) के सभागार में अंतरराष्ट्रीय कंपनी एसआईजी (SIG) कांबी ब्लॉक के सौजन्य व पैन इंडिया गैर सरकारी संगठन डब्लूमार्स (WMARS) के सहयोग से ‘स्कूल एक्रीडिटिंग प्रोग्राम परियोजना’ के द्वारा स्टूडेंट्स को प्लास्टिक के सही प्रबंधन के महत्व को बताते हुए जागरूकता फैलाने के लिए एक सत्र का आयोजन किया गया।
एक हजार किग्रा प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए प्रेरित किया
SIG की रश्मि धस्माना ने बच्चों को प्लास्टिक वेस्ट, उसकी हानियों, प्लास्टिक वेस्ट बैंक, उसको अलग-अलग वर्गीकृत करने व वेस्ट रीसाइक्लिंग के विषय में जानकारी दी। उन्होंने एसआईजी की ‘वन टन स्कूल एक्रेडिटिंग प्रोग्राम’ परियोजना के तहत स्कूल में प्लास्टिक बैंक स्थापित कर स्कूल को इस परियोजना का हिस्सा बनाया, जिसमें स्कूलों को एक टन (एक हजार किग्रा) प्लास्टिक इकट्ठा करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए डब्लूमार्स वेस्ट वॉरियर्स और एसआईजी की विशेष टीम ने दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों में ‘माई वन टन प्लास्टिक’ अभियान का आयोजन करने की योजना बनाई है।
बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के महत्त्व के बारे में बताया
यह अभियान एक इंटर-स्कूल प्रतियोगिता है जिसके अंतर्गत देश के स्कूलों को ‘एक टन’ स्कूल की श्रेणी में सम्मिलित होने का सम्मान देकर प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या निधि गौड़ एवं एसआईजी और डब्लूमार्स के प्रतिनिधियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्या निधि गौड़ ने बायोप्लांट्स प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया व छात्रों को दोनों संस्थाओं से परिचित करवाया और इनसे जुड़ना विद्यालय का सौभाग्य माना। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा के महत्त्व व उसके प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। ‘हम सुधरेंगे जग सुधरेगा’ उक्ति के माध्यम से उन्होंने दैनिक जीवन में स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी। इस सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना व नृत्य के माध्यम से भी पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए साथियों को प्रेरित किया।