Ram Mandir VIP Pass: सावधान! राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ‘वीआइपी पास’ से रहें अलर्ट, नहीं तो गवां देंगे अपनी गाढ़ी कमाई
नई दिल्ली, BNM News: Ayodhya Ram Mandir राम मंदिर को लेकर इस समय पूरे देश में जश्न का माहौल है। 22 जनवरी को रामलला विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त है और इसको लेकर जोर-शोर से तैयार हो रही है। बहुत से लोग इस एतिहासिक पल के साक्षी बनना चाहते हैं, जिसके लिए वह अयोध्या पहुंचना चाहते हैं। इसके लिए रेलवे से लेकर स्थानीय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस मौका का फायदा उठाने के लिए साइबर ठग (cyber criminals) भी सक्रिय हो गए हैं। इस दौरान साइबर ठगों ने WhatsApp के एक मैसेज की मदद से लोगों को ठगने की कोशिश की है। दरअसल, Free VIP Entry का लालच देकर लोगों को ठगने की कोशिश हो रही है।
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इसे लेकर अयोध्या समेत पूरे एनसीआर में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। प्रशासन की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को अयोध्या में सिर्फ ऐसे ही लोगों की एंट्री होगी जिन्हें निमंत्रण मिला है, लेकिन बावजूद इसके लोग वीआईपी एंट्री के लिए तरह-तरह के जुगत लगा रहे हैं।
WhatsApp पर भेजा रहा फ्री VIP एंट्री का पास
VIP पास के नाम पर लोगों को ठगने की कोशिश
