Atul Subhash Suicide : जाैनपुर पहुंची बेंगलुरु पुलिस की टीम, एसपी से मांगी गई फोर्स; हो सकती है बड़ी कार्रवाई
जौनपुर, बीएनएम न्यूजः अतुल सुभाष की आत्महत्या (Atul Subhash Suicide) मामले में हुए मुक़दमे में गुरुवार को बंगलुरु पुलिस जौनपुर पहुंची। बंगलुरु से उप निरीक्षक रंजीत कुमार चार सदस्यीय पुलिस टीम आयी जिसमें तीन पुरुष व एक महिला एसआई हैं।
टीम बेंगलुरु से फ्लाइट से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद चार पहिया वाहन से जौनपुर के कोतवाली थाने पहुंची। टीम के साथ जौनपुर के सीओ सिटी आयुष श्रीवास्तव ने क्षेत्रीय पुलिस संग करीब दो घंटे तक बातचीत की। कोतवाल मिथिलेश मिश्र ने बताया कि टीम जौनपुर में रात्रि विश्राम करेगी। सुबह टीम पहले कोर्ट जाएगी।
अतुल के खिलाफ दर्ज वाद कि विवेचना करेंगे। इसके बाद कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई होगी। वहीं कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा ने बताया कि उन्हें सिर्फ पुलिस बल उपलब्ध कराने के निर्देश मिले हैं, जो करा दी गयी है। बंगलुरु पुलिस की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है।
निकिता के घर पर ताला
कोतवाली पुलिस के साथ सुबह 11 बजे सुभाष के ससुराल पहुंची। वहां कोई नहीं मिला, घर पर ताला लगा था। पुलिस ने घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया। आस-पास के लोगों से सुभाष की सास और साले के बारे में पूछताछ की।
घर छोड़कर भाग गया सास और साला
बुधवार रात सास निशा और साला अनुराग सिंघानिया घर से भागकर शहर के वैभव होटल में पहुंचे थे। वहां रीसैप्शनिस्ट से कमरे को लेकर पूछताछ की, फिर आकर सोफे पर बैठे गए। मैनेजर के मुताबिक, सास काफी उदास थी। वो सोफे पर बैठकर रो रही थी।
मां-बेटे के होटल में घुसने का CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा कि दोनों बाइक से उतर कर होटल के अंदर जाते हैं। थोड़ी देर बाद बाहर आ जाते हैं। फिर एक कार से कहीं निकल जाते हैं।
बेटे से मिलने के लिए तरसता था अतुल
अतुल के अधिवक्ता दिनेश मिश्रा के मुताबिक, निकिता ने पहले अतुल पर एक महिला से अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था। इसका हलफनामा कोर्ट में भी दिया था। इससे अतुल टूट गया था। वह बेटे से मिलने के लिए तरसता था। इसका जिक्र कई बार किया था, लेकिन बेटे से नहीं मिल सका।
दबाव नहीं झेल पाया और जान दे दी
सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लग गई थी। इससे तनाव में आ गया। दबाव नहीं झेल पाया और जान दे दी। बिहार के समस्तीपुर जिले के वैनी पूसा रोड निवासी अतुल की शादी 26 अप्रैल 2019 को जौनपुर के ढालगर टोला निवासी निकिता सिंघानिया की शादी वाराणसी के एक होटल में हुई थी।
यह भी पढ़ेंः इंजीनियर आत्महत्या मामले में ससुराल वाले घर छोड़कर भागे, चार लोगों के खिलाफ एफआईआर
निकिता ने अपने पिता की मौत का आरोप भी अतुल पर लगाया
शादी के बाद आठ अगस्त 2019 को बीमारी से निकिता के पिता मनोज सिंघानिया की मौत हो गई। पिता की मौत का मामला निकिता ने अदालत के समक्ष रखा और कहा कि अतुल की तरफ से 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। इस वजह से पिता सदमे में आ गए और उनकी मौत हो गई। निकिता के पिता की मौत के बाद अतुल और उसके पिता जौनपुर आए थे। दो दिन तक निकिता के घर रुके भी थे।
अतुल निकिता को गुजारा भत्ता भी देता था
पत्नी निकिता सिंघानिया ने न्यायालय के समक्ष अपने पति अतुल सुभाष पर गंभीर आरोप लगाए थे। कहा था कि उसके संबंध एक दूसरी महिला से है। साक्ष्य के रूप में कुछ प्रस्तुत भी किया है। अतुल निकिता को गुजारा भत्ता भी देता था। भरण-पोषण का आदेश 29 जुलाई 2024 को हुआ था। करीब साढ़े चार महीने तक अतुल ने आदेश से असहमति नहीं जताई।
सुसाइड नोट में लिखी पैसे की उगाही की डिटेल
अतुल ने सुसाइड नोट में लिखा, ‘शुरुआत में मेरी पत्नी, सास और उसके चाचा सुशील सिंघानिया ने 1 करोड़ रुपए की डिमांड की, जो अब बढ़कर 3 करोड़ रुपए हो गई है। कोर्ट ने मेरे 4.5 साल के बेटे की देखभाल के लिए 80,000 रुपए महीने देने का आदेश दिया। इससे मेरा तनाव बढ़ गया।‘
‘मैं 3 साल से बेटे से मिल नहीं सका था, जबकि मैंने कई बार कोर्ट में इसके लिए आवेदन किया था। पत्नी ने 2 लाख रुपए महीने की डिमांड की थी, जबकि वो एक पढ़ी-लिखी और कामकाजी महिला हैं। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं।‘
आगे अतुल बताते हैं कि किस तरह हत्या के झूठे केस में फंसाने के कारण उन्हें कोर्ट के चक्कर काटने पड़े। कैसे 3 साल में 40 बार उन्हें और उनके माता-पिता को कोर्ट के चक्कर लगाने पड़े।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन