शबरी रसोई में मिल रही 55 रुपये की एक चाय, अयोध्या विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिस

Shabrai Rasoi

अयोध्या, BNM News : सुविधाएं दिलाने के नाम पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की जेब काटी जा रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण अयोध्या विकास प्राधिकरण की मल्टीलेवल कार पार्किंग अरुंधति भवन में संचालित रेस्टोरेंट का है। शबरी रसोई के नाम पर संचालित इस रेस्टोरेंट में एक चाय 55 रुपये और एक टोस्ट 65 रुपये में दिया जा रहा है। यहां पहुंचे किसी ग्राहक ने रेस्टोरेंट से मिले बिल को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर व्यवस्था पर सवाल उठा दिया।

प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस किया जारी

 

नगर निगम के पार्षद सूर्यकुमार तिवारी भी उसी रेस्टोरेंट में पहुंचे, तो उन्हें भी एक चाय के 55 रुपये देने पड़े। उनके तीन और साथियों ने भी चाय भी। चारों चाय का बिल जीएसटी जोड़ कर 231 रुपये भुगतान करना पड़ा। उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की और कहा कि यह तो श्रद्धालुओं का शोषण है। मामला तूल पकड़ता देख प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह की ओर से रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने खानपान की उचित दर निर्धारित करने का निर्देश दिया है। साथ ही नोटिस का संतोषजनक उत्तर न मिलने पर अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी भी दी है।

संस्था के निदेशक ने चाय के दाम को उचित ठहराया

 

रेस्टोरेंट का संचालन कवच ग्लोबल कनेक्स नाम की संस्था कर रही है। संस्था के निदेशक तक्ष रावल ने बताया कि रेस्टोरेंट वातानुकूलित एवं इकोनामी श्रेणी में है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित बिल वातानुकूलित श्रेणी का है। इस श्रेणी में सामान्य चाय की दर 30 रुपये है। चाय की वैरायटी के अनुसार दाम अलग-अलग हैं। इकोनामी क्लास में 15 रुपये की चाय है। रेस्टोरेंट के रखरखाव एवं खानपान की गुणवत्ता के अनुपात में अन्य बड़े रेस्टोरेंट की तुलना में दरें उचित रखी गई हैं। नोटिस का जवाब दिया जाएगा। इसके उपरांत उच्चाधिकारियों की ओर से जो निर्देश मिलेगा उसका अनुपालन कराया जाएगा।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed