अयोध्या में बनेंगे कई देशों और प्रदेशों के अतिथि गृह, सात देशों ने जताई इच्छा

लखनऊ, BNM News : अयोध्या में कई देशों और प्रदेशों के अतिथि गृह बनाए जाएंगे। इसके लिए नेपाल, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, कंबोडिया, सिंगापुर, थाईलैंड और इंडोनेशिया ने सरकार से जमीन की मांग की है। वहीं, चंडीगढ़ सहित 13 राज्यों ने भी अपने अतिथि गृहों के निर्माण की इच्छा जताई है। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि अयोध्या की नई टाउनशिप परियोजना में इन्हें पांच-पांच एकड़ भूखंड आवंटित किए जाएंगे। गुजरात को भूखंड अवंटित करने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।

कई राज्यों ने अतिथि गृह बनाने की इच्छा जताई

मंत्री ने बताया कि सबसे पहले नेपाल, श्रीलंका व दक्षिण कोरिया ने अतिथि गृह के लिए भूमि की मांग की थी। अयोध्या के विकास और यहां आने वाले देशी व विदेशी पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर अन्य देश भी भूमि की मांग कर रहे हैं। इसी प्रकार महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, कर्नाटक, सिक्किम, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख व चंडीगढ़ ने भी अतिथि गृह बनाने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के बाद कई और देश व प्रदेश इसकी मांग कर सकते हैं, जिसकी तैयारी कर ली गई है। प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में रोजाना करीब सात लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद सरकार को है। इसी के मद्देनजर इनके रुकने व अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए अभी से प्रयास किए जा रहे हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed