रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में भारी भीड़, एक दिन में पहुंचे करीब 5 लाख श्रद्धालु

अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़

अयोध्या, BNM News: Ayodhya Ramlalla Darshan अयोध्या में सोमवार को भव्य राम मंदिर उद्घाटन (Ayodhya Ram Mandir Crowd) के एक दिन बाद यानी कि मंगलवार को भारी भीड़ देखी गई। बड़ी संख्या में लोग रामलला के दर्शन के लिए मंदिर में उमड़ पड़े।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भव्य मंदिर का उद्घाटन किया था। इस दौरान बड़ी संख्या में जानी-मानी हस्तियां अयोध्या पहुंची थीं। राम मंदिर अब आम जनता के लिए भी खुल गया है।

यही वजह है कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के अगले दिन ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच गए। राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दूसरे दिन बुधवार को भी राम भक्तों में रामलला के दर्शन के लिए भारी उत्साह है। मंगला आरती के साथ ही दर्शन निरंतर जारी हैं। मौके पर प्रमुख सचिव संजय प्रसाद, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार और स्थानीय अधिकारी मौजूद हैं। आज भीड़ सामान्य है। आज वरिष्ठ अधिकारी गर्भ गृह में मौजूद हैं। सुबह से ही श्रद्धालु को व्यवस्थित तरीके से लाइन में लगाकर दर्शन कराया जा रहा है। श्रद्धालु जय श्रीराम का नारा लगा रहे हैं। जिला प्रशासन व श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने तय किया है कि अब सुबह छह से रात दस बजे तक अनवरत दर्शन होंगे। डीएम नितीश कुमार ने बताया कि इस बीच आरती व भोग के लिए थोड़ी देर दर्शन रोके जाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने धैर्य के साथ दर्शन करने की अपील की

दरअसल, प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को भारी भीड़ के मंदिर परिसर में घुसने से अव्यवस्था फैल गई थी। मुख्यमंत्री के साथ मंदिर में हुई अफसरों की बैठक में यह मामला उठा। इसके बाद यह तय हुआ कि मंदिर के बाहर से लंबी लाइन लगाकर दर्शन कराए जाएंगे।  खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धैर्य के साथ दर्शन करने की अपील की। इसका असर बुधवार को दिखाई भी दिया। बुधवार को व्यवस्था के साथ दर्शन किए जा रहे हैं। हजारों लोगों के मंदिर परिसर में आ जाने के बाद भी दर्शन प्रक्रिया सुचारू रूप से बिना धक्के-मुक्के होती रही। लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही दिखनी शुरू हो गईं।

एक दिन में राम दर्शन के लिए पहुंचे 5 लाख भक्त

मंगलवार को सिर्फ एक ही दिन में करीब 5 लाख भक्त भीषण सर्दी के बीच रामलला के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। उनमें से 3 लाख लोगों ने दिन में दर्शन कर लिए, जब कि बाकी के लोग लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते रहे, ये जानकारी अधिकारियों की तरफ से दी गई। आज सुबह एक बार फिर मंदिर में भक्तों का तांता देखने को मिला. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए कानून-व्यवस्था के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद और शीर्ष पुलिस अधिकारी प्रशांत कुमार को अयोध्या भेजा है।

राम मंदिर में भारी पुलिस फोर्स तैनात

डीजी (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि भारी संख्या में लोग यहां एकट्ठा हुए हैं। प्रमुख गृह सचिव और मुझे यहां भेजा गया है। हमने भीड़ प्रबंधन के लिए लाइन सिस्टम में सुधार किया है। हमने लोगों के लिए चैनल बनाए हैं। बता दें कि राम मंदिर में उत्तर प्रदेश पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के करीब  8,000 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। आठ मजिस्ट्रेटों को मंदिर में अलग-अलग जगहों पर इंचार्ज बनाया गया है।

दो हफ्ते बाद अयोध्या आने का सोचें-पुलिस

अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने कहा कि भक्तों से जल्दबाजी न करने और दो हफ्ते बाद अयोध्या यात्रा का प्लान बनाने की अपील की उन्होंने कहा कि बहुत भीड़ है। लेकिन तैयारी पूरी है। वह बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों से अपील करते हैं कि वे दो हफ्ते बाद अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाएं, दर्शन के लिए जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। बेहतर तैयारियों के साथ मंदिर सभी के लिए खोला जाएगा।

आम भक्तों के लिए खुले राम मंदिर के कपाट

यूपी पुलिस चीफ विजय कुमार ने पहले ही बताया था कि मंदिर परिसर में, दर्शन वाली जगहों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। बता दें कि सोमवार को रामलला के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में बड़ी संख्या में जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थीं। मेहमानों में सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, रणबीर कपूर-आलिया भट्ट समेत अन्य हस्तियां शामिल हुईं थीं।

यह भी पढ़ेंः रामलला की मूर्ति ने झपकाई पलकें, AI का कमाल देख लोगों का दिल खुश हो गया, Video Viral

इसे भी पढ़ें: Haryana News: प्राण-प्रतिष्ठा के दिन हुआ बेटे का जन्म, राधा ने अपने पुत्र का नाम रखा ‘राम’

इसे भी पढ़ें: Ramlalla Darshan: राम मंदिर के खुले कपाट, रामलला के दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतार

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed