Ayodhya Ram Temple: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में CJI समेत 5 जज आमंत्रित, अयोध्या विवाद पर सुनाया था फैसला
नई दिल्ली, BNM News। Ayodhya Ram Temple: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान शुरू हो चुका है। रामलला की प्रतिमा पहली बार सामने आई है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान प्रधान न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ को भी आमंत्रित किया गया है। वे इस कार्यक्रम में राज्य अतिथि होंगे। सीजेआई समेत सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने 2019 में बहुचर्चित अयोध्या मामले पर पर सर्वसम्मति से फैसला सुनाया था।
सुप्रीम कोर्ट की पीठ में कौन जज शामिल थे
गौरतलब है कि नवंबर, 2019 में अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला सुनाने वाली पीठ में जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के अलावा तत्कालीन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एसए बोबडे, जस्टिस अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल थे। सभी पांच जजों के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ था। शीर्ष अदालत ने मालिकाना हक को लेकर कहा था कि ट्रस्ट का गठन कर विवादित भूमि पर राम मंदिर निर्माण होगा, जबकि मस्जिद के लिए सरकार वैकल्पिक जगह की पहचान कर 5 एकड़ जमीन आवंटित करेगी। इस ऐतिहासिक फैसले के बाद पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त, 2020 को भूमि पूजन किया था।