Ayodhya Ram Temple: साधु-संतों के साथ हरियाणा के सीएम के भी ट्रेन से अयोध्या जाने की संभावना

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में काफी संख्या में लोगों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे मे हरियाणा सरकार ने प्रदेश के साधु-संतों को भी अयोध्या लेकर लाने की योजना बनाई है। उन्हें एक ही दिन विशेष ट्रेन बुक करके ले जाया जाएगा। बताते हैं कि मुख्यमंत्री की भी ट्रेन के जरिये अयोध्या तक सफर करने की योजना है। इसी तरह से समाज के अन्य वर्गों व पत्रकारों को भी अयोध्या लेकर जाने की योजना पर काम चल रहा है।

बुजुर्गों की धार्मिक यात्रा के लिए खोला पोर्टल

हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत बुजुर्ग अकेले अयोध्या नहीं, बल्कि उज्जैन, खाटू श्याम, बालाजी, शिरडी, पटना साहिब, मथुरा-वृंदावन और काशी सहित कई अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाते समय बुजुर्गों को यह बताना होगा कि वे कौन से धार्मिक स्थल पर किस महीने में सफर करना चाहते हैं। सरकार की ओर से पोर्टल खोला जा चुका है। आवेदन करने के बाद सरकार डेट तय करेगी और ट्रेन के जरिये बुजुर्गों को संबंधित तीर्थस्थल पर भेजा जाएगा।

22 जनवरी को अलग ही दीपावली मनाएं लोग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। 22 जनवरी का वह दिन आने वाला है, जिसका वर्षों से इंतजार है। भगवान राम का अयोध्या में आगमन हुआ था, उस दिन जो खुशी हुई होगी, मैं समझता हूं कि 22 जनवरी के दिन उससे कम नहीं बल्कि ज्यादा ही खुशी होगी। हमें उस दिन एक नई दीवाली मनानी है। हर व्यक्ति को अपने घरों और प्रतिष्ठनों पर दीपमाला करनी चाहिए। हम मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत हजारों लाखों लोगों को अयोध्या समेत विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने वाले हैं।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed