राम मंदिर का पहला फ्लोर तैयार होने के करीब, परिक्रमा क्षेत्र में होंगे 4 मंदिर, चंपत राय ने दी विस्तार से जानकारी

अयोध्‍या, BNM News। Ramotsav 2024: अयोध्‍या के राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होनी है। इसे देखते हुए मंदिर का निर्माण कार्य जोरों शोरों से चल रहा है। श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निर्माण कार्य में अब तक की प्रगति के बारे में बताया। चंपत राय का कहना है कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन्‍होंने पहले, दूसरे और तीसरे तल के बारे में भी जानकारी दी है। बता दें कि 22 जनवरी 2024 को दोपहर बाद 12:20 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा का अंतिम समय होगा। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

तीन मंजिला बनाया जा रहा है राम मंदिर

श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भव्‍य मंदिर का निर्माण 70 एकड़ भूमि के उत्‍तरी भाग पर किया जा रहा है। यहां तीन मंजिला मंदिर बनाया जा रहा है। देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से पत्‍थर मंगवाए जा रहे हैं, जिनका इस्‍तेमाल मंदिर निर्माण में किया जा रहा है। उन्‍होंने ग्राउंड फ्लोर का काम पूरा हो चुका है। पहले तल का निर्माण भी कुछ दिनों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद दूसरे और तीसर फ्लोर के निर्माण पर फोकस किया जाएगा। चंपत राय ने बताया कि मंदिर के परिक्रमा क्षेत्र में 4 मंदिर होंगे। इन मंदिरों में भी श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर सकेंगे।

विशाल होगा क्‍लॉक रूम

रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम को देखते हुए मंदिर का निर्माण जोरशोर से चल रहा है। अभी कर्इ काम होने हैं। चंपत राय ने बताया कि भविष्‍य में श्रद्धालुओं की संख्‍या को देखते हुए विशाल क्‍लॉक रूम की व्‍यवस्‍था की गई है। उनकी मानें तो राम मंदिर परिसर में 25,000 लोगों को ध्‍यान में रखते हुए क्‍लॉक रूम बनाया गया है, ताकि दूर-दराज के इलाकों से आने वाले श्रद्धालुओं को सामान रखने के लिए भटकना न पड़े।

हर कोने पर विराजमान होंगे भगवान

राय ने बताया कि राम मंदिर के चारों कोनों पर अलग-अलग भगवान विराजेंगे। उनकी मानें तो एक कोने पर महादेव, तो दूसरे पर सूर्य देवता, तीसरे माता भगवती और चौथे कोने पर भगवान गणेश विराजमान होंगे। इसके अलावा परिक्रमा के दक्षिणी भुजा में हनुमान जी विराजेंगे। करीब 7 महीने बाद 7 मंदिर और बनेंगे जो ऋषि-मुनियों के होंगे। फिलहाल राम मंदिर के दूसरे फ्लोर का काम चल रहा है। राम मंदिर के गर्भ गृह का काम पूरा हो चुका है। मंदिर निर्माण के लिए मकराना से मार्बल मंगाए गए हैं। राम मंदिर के विभिन्‍न हिस्‍सों में इसका इस्‍तेमाल किया जा रहा है।

You may have missed