अयोध्या में पीएम मोदी का स्वागत करने पहुंचे बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी और मुस्लिम समाज के लोग

अयोध्या, BNM News। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे तो पीएम का रोड शो निकला। इस दौरान लोगों ने पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और हर कोई अपने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को आतुर दिखा। इस दौरान एक अनूठा दृश्य देखने को मिला, जब बाबरी केस के पक्षकार हाशिम अंसारी के बेटे इकबाल अंसारी पीएम पर गुलाब के फूल बरसाते हुए नजर आए।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Ayodhya Road Show: अयोध्या की सड़कों पर मोदी का हुआ अभूतपूर्व स्वागत, साधु संतों ने भी की पुष्पवर्षा

यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं

बाबरी मस्जिद के मुख्य पक्षकार इकबाल अंसारी और मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के काफिले पर पुष्प बरसाए। उन्होंने कहा कि अयोध्या सभी को संदेश देती है। यहां हिंदू मुस्लिम सब मिलकर रहते हैं, एक दूसरे के कार्यक्रम में शिरकत करते हैं।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया नव्य अयोध्या धाम, हरी झंडी दिखाकर नई ट्रेनों को किया रवाना

अयोध्या में हुआ जबरदस्त विकास

इकबाल अंसारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह सभी के लिए हैं। उनकी अगुवाई में अयोध्या में खूब सारा विकास हुआ है। अयोध्या में छोटा रेलवे स्टेशन था, जिसका अब पुनर्निर्माण कराया गया है। इकबाल ने बताया कि अयोध्या में पहले एयरपोर्ट नहीं था, लेकिन अब बन गया है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के सवाल पर इकबाल अंसारी ने कहा कि वह बिल्कुल प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होना चाहेंगे। न्योता दिया जा रहा है अगर ‘मुझे भी न्योता मिलेगा तो मैं भी जाऊंगा।’

इसे भी पढ़ें: अयोध्या के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हुई 30 दिसंबर की तारीख, इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देश-दुनिया से जुड़ी राम नगरी

अयोध्या की खूबसूरती प्रधानमंत्री की वजह से

प्रधानमंत्री के स्वागत में फूल बरसाने का निर्णय पर कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं और अयोध्या आ रहे हैं, यह लाजिम है कि हम उनका स्वागत करें। उन्होंने कहा कि जो अयोध्या में होता है वैसा ही पूरे देश में करना चाहिए। सभी लोग एक साथ रहते हैं और पूजा पाठ में भी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद अयोध्या में हैं और यह अयोध्यावासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की खूबसूरती उनकी वजह से ही है।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या को दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित करना पीएम का सपना: CM योगी

मंदिर के लिए भूमि दिए जाने के खिलाफ थे इकबाल

आपको बता दें कि बाबरी केस में इकबाल अंसारी पक्षकार रहे थे और मंदिर के लिए ये भूमि दिए जाने के खिलाफ थे। वह इसके लिए कोर्ट में मामला लड़ रहे थे, लेकिन शनिवार को जब प्रधानमंत्री रोड शो का काफिला आगे बढ़ रहा था तो वह पीएम पर फूल बरसाते हुए नजर आए। कोर्ट में जो मामला चला उसमें इकबाल अंसारी एक चेहरा बनकर सामने आए थे।

इसे भी पढ़ें: विकास के क्षितिज पर नई अयोध्या का उदय, पीएम मोदी ने 15,700 करोड़ की 46 बड़ी परियोजनाएं कीं समर्पित

इकबाल को भूमि पूजन का भी मिला था न्योता

आपको बता दें कि जब 2020 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए पहुंचे थे तो बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी पीएम मोदी ने तब भी उनका स्वागत किया था। तब इकबाल अंसारी को श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया था। तब निमंत्रण मिलने के बाद इकबाल अंसारी ने कहा था कि मैं कार्यक्रम में जरूर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम की मर्जी से हमें न्योता मिला है। अयोध्या में गंगा-जमुनी तहजीब बरकरार है। मैं हमेशा मठ-मंदिरों में जाता रहा हूं। कार्ड मिला है तो जरूर जाऊंगा।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed