Jaunpur News: बदलापुर तहसील में दलाली और बिचौलियों के खिलाफ नई पहल, होर्डिंग और बैनर के जरिए जन जागरूकता

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर के बदलापुर तहसील में अब एक नया कदम दलाली और बिचौलियों से आम जनता को बचाने के लिए किया गया। एसडीएम संतवीर सिंह एंव तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से तहसील की बारीक-बारीक चिजों पर ध्यान दिया जा रहा था।

उसी क्रम में देखा गया कि तहसील में दलाल और बिचौलियों द्वारा आम लोगों को झांसे में लेकर धन उगाही किया जा रहा है। जिस पर शासन की मंसा को दृष्टिगत रखते हुए एसडीएम संतवीर सिंह व तहसीलदार राकेश कुमार द्वारा तहसील परिसर के महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग और बैनर चस्पा करवाया गया।

बैनरों पर साफ साफ लिखवाया गया है कि सर्व साधारण को सूचित किया जाता है किसी के भी द्वारा रिश्वत घूस मांगे जाने पर तत्काल इन नम्बरों पर सूचना दें एंव एसडीएम तथा तहसीलदार का मोबाइल नंबर अंकित करवा दिया गया है।

तहसील में लगवाया बैनर

यह होर्डिंग और बैनर मुख्य जगहों पर तहसील में लगवाया गया है। साथ ही इस बात के लिए नोटिस चस्पा करवा दिया गया है। कंप्यूटराइज्ड उद्धरण खतौनी का काउंटर पर प्रार्थना पत्र जमा करने का समय दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक। खतौनी वितरण का समय 04 बजे से 05 बजे तक, प्रत्येक कार्य दिवस शुल्क 15 प्रति गाटा 5 पेज से अधिक होने पर प्रति पेज 01 रुपए अतिरिक्त देय होगा मुआयना का समय 2 बजे से 5 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में किया जाएगा।

तहसील में दलाली खत्म करने के लिए तहसीलदार की अपील

तहसीलदार राकेश कुमार से पूछने पर बताया गया कि तहसील में दलाली और बिचौलियों से लोगों को एकदम से सुरक्षित करने का कार्य शासन की मंशा पर किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि अपने कार्य को लोग स्वयं अधिकारियों के समक्ष लेकर आए जिससे उन्हें निदान भी मिलेगा और समस्या की स्थिति से जानकारी भी रहेगी।

यह भी पढ़ेंः सपा नेता बाला लखन्दर यादव हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर दीवानी न्यायालय से फरार, तलाश जारी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed