शारीरिक संबंध नहीं बना पाया इंजीनियर पति, पत्नी के कमरे में देवर को भेजने पर मचा बवाल, जानें- पूरा मामला
बांदा, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के बांदा में पति-पत्नी के रिश्तों की एक अजीबोगरीब कहानी सामने आयी है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। शादी के बाद ससुराल पहुंची युवती को जब पता चला कि उसका पति यौन संबंध बनाने में अक्षम है, तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
उसे उस समय और ठेस पहुंची जब बच्चा पैदा करने के उद्देश्य से रात के अंधेरे में कमरे में देवर को भेजा गया। विरोध करने पर न सिर्फ पति ने उसके साथ मारपीट की बल्कि सभी जेवरात छीन कर उसे जबरन मायके भेज दिया गया। पीड़िता ने पति, सास, ससुर, देवर, मामा- मामी समेत 7 लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
एक साल पहले हुई थी शादी
यूपी के बांदा में अतर्रा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 15 मई 2023 को मेरी शादी दिल्ली निवासी कथित सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कर दी। जो दिल्ली में दो कंप्यूटर सेंटर चलाता है।
मेरे पिता को बांदा में रहने वाले इनके रिश्तेदारों में बताया कि लड़का दिल्ली में कंप्यूटर सेंटर से हर माह दो लाख लाख से अधिक कमाता है। पिता ने लड़के को देखकर शादी तय कर दी। मेरे पिता ने शादी में अपने हैसियत के मुताबिक करीब 30 -25 लाख रुपए खर्च किए।
परिवार को पता था पति के अक्षमता की जानकारी
ससुराल में पहुंचने पर जब मुझे पता चला कि पति यौन संबंध बनाने में अक्षम है, तो मुझे गहरा सदमा लगा। शादी में मध्यस्थता करने वाले और लड़के के माता-पिता और मामा मामी सभी को इस बात का पता था कि मेरा होने वाला पति यौन संबंध बनाने में अक्षम है। फिर भी मेरा जीवन बर्बाद करने की मंशा से इन लोगों ने दहेज की लालच में मेरी शादी उससे करा दी।
रात में संबंध बनाने के लिए आया देवर
इतना ही नहीं सास ने योजना के तहत बच्चा पैदा करने के उद्देश्य से मेरे कमरे में रात के अंधेरे में संबंध बनाने को देवर को भेजा। मैंने इस मामले में अपना विरोध जताया तो सास व ननद की शह पर पति ने मुझे बुरी तरह मारा पीटा और मोबाइल तोड़कर फेंक दिया।
पति,सास व ननद ने की जमकर मारपीट
मैंने किसी तरह से चुपके से अपनी मां को फोन कर दिया। इस पर मां ने फोन करके ससुरालियों से बातचीत कर इस मामले में नाराजगी जाहिर की। जिससे क्षुब्ध होकर 12 जनवरी 2024 को पति,सास व ननद ने मेरे साथ जमकर मारपीट की और सारे जेवरात व सामान छीन कर जबरदस्ती घसीट कर पति अपनी गाड़ी में बिठाकर मुझे अतर्रा में मायके ले आया और छोड़कर चला गया।
बदनामी के डर से थी चुप
मैं बदनामी के भय से गहरे सदमे में थी इसलिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। हालांकि इस सिलसिले में ससुराली जनों से बातचीत की गई।
इस पर उनके दो रिश्तेदार चार पहिया वाहनों में 15-16 लोगों को लेकर घर पहुंचे और कोई कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर पर उत्पात मचाया।
ससुराल पहुंच कर पति ने दी धमकी
इसके बाद पति भी अपने दो साथियों के साथ घर पहुंचा और रिवाल्वर लहराते हुए मेरे साथ मारपीट की। इस बीच मेरी छोटी बहन ने शोर मचा दिया जिससे पास पड़ोस के लोग आ गए तब वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला था।
ससुराल पक्ष के 7 लोगों पर मुकदमा
इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुराली पक्ष के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन