Bangladesh Political Crisis: मुहम्मद यूनुस ने संभाली बांग्लादेश की कमान, लोगों से हिंसा रोकने की अपील की; प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Bangladesh Political Crisis: नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस ने गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया के रूप में कमान संभाल ली। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने 84 वर्षीय यूनुस को पीएम पद के समकक्ष मुख्य सलाहकार के रूप में शपथ दिलाई।
इस दौरान यूनुस ने देशवासियों से हिंसा रोकने की अपील की। कहा- कानून व्यवस्था पटरी पर लाना उनकी प्राथमिकता है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न केवल युनूस को बधाई दी बल्कि आश्वासन भी दिया कि वह भारत-बांग्लादेश की जनता के हितों के लिए काम करने को प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उम्मीद जताई कि अंतरिम सरकार हिंदुओं व दूसरे अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।
दूसरी आजादी बताया
अपने संबोधन में यूनुस ने पूर्व पीएम शेख हसीना की देश से विदाई को दूसरी आजादी बताया। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। अंतरिम सरकार को बांग्लादेश में नए सिरे से चुनाव कराने का काम सौंपा गया है। यूनुस की सहायता के लिए सलाहकारों की 16 सदस्यीय परिषद की घोषणा भी की गई है। छात्र आंदोलन के दो प्रमुख नेताओं मोहम्मद नाहिद इस्लाम और आसिफ महमूद भी सलाहकार परिषद का हिस्सा हैं।
हवाई अड्डे पर स्वागत
इससे पूर्व प्रदर्शनकारियों ने अंतरिम सरकार के मुखिया के लिए यूनुस के नाम की सिफारिश की थी। पेरिस में इलाजरत यूनुस गुरुवार को ढाका लौटे। हवाई अड्डे पर सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां, वरिष्ठ अधिकारी और छात्र नेता उनके स्वागत के लिए पहुंचे। वहां लोगों से अपील करते हुए यूनुस ने कहा कि अगर आपको मुझ पर विश्वास है तो यह सुनिश्चित करना होगा कि देशभर में कहीं किसी पर कोई हमला नहीं होगा।
यह हमारी प्राथमिकता है। अगर मैं ऐसा नहीं कर सका और आप मेरी बात नहीं सुनते हैं तो यहां मेरी कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदायों पर हमलों को साजिश बताया। उन्होंने कहा कि देश अब युवाओं के हाथ में है और उनको इसका पुनर्निर्माण करना है। इसके लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करना होगा।
जल्द ही हालात सामान्य होंगे
उधर, एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा- ‘प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को नई जिम्मेदारी संभालने के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। हमें उम्मीद है कि बांग्लादेश में जल्द ही हालात सामान्य होंगे। हिंदुओं व दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। भारत बांग्लादेश के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि दोनों देशों की जनता के लिए शांति, सुरक्षा व विकास सुनिश्चित हो सके।’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी युनूस को बधाई दी। इस बीच दो प्रमुख भारतीय-अमेरिकी सांसदों राजा कृष्णामूर्ति और आर खन्ना ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा को तत्काल रोकने का आह्वान किया। उधर, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ काम करने को तैयार है। वहां हो रहे बदलावों पर हमारी नजर है।
बर्द्धमान के दामाद हैं बांग्लादेश के नए प्रधान मो. युनूस
बांग्लादेश में तत्खापलट के बाद नोबल पुरस्कार प्राप्त अर्थशास्त्री डा. मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है। उन्होंने गुरुवार की रात 8 बजकर 50 (भारतीय समयानुसार) मिनट पर पद की शपथ दिलाई। यूं तो मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के रहने वाले हैं लेकिन उनका ससुराल बंगाल के बर्द्धमान में है। उनकी शादी बर्द्धमान की अफरोजा बेगम से हुई है। उनके बांग्लादेश का प्रमुख बनने पर यहां के लोगों-खासकर मुस्लिम समुदाय में खुशी है।
मो. युनूस की पत्नी अफरोजा बेगम के भतीजे शेख कलिमुद्दीन ने कहा-वो मेरे मामा की लड़की (अफरोजा) हैं। अफरोजा पढ़ाई के लिए बांग्लादेश गई थी, जहां उसे नौकरी मिल गई। वहां ही वह रहने लगी थी, तब मो. युनूस के संपर्क में आयी एवं शादी हुई। अफरोजा की एक बहन परवीन अपने परिवार के साथ पाकिस्तान में रहती हैं। उनके पिता मोहम्मद हसन ने दो शादी की थी। पहली पत्नी सीतारा बेगम की बेटी आफरोज है, जो मो. युनूस की पत्नी हैं।
युनूस के साला असफाक हुसैन बर्द्धमान में अपने परिवार के साथ रहते है। जहां के लोगों में भी खुशी है। हालांकि असफाक गुरुवार को मीडिया के सामने नहीं आएं। बर्द्धमान के लश्करदीघी में असफाक रहते है, जहां घर का दरवाजा बंद था। यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों में खुशी है कि यहां का जमाई (दामाद) बांग्लादेश के अंतरिम सरकार का प्रधान बना है। इलाके के निवासी सैयद असरफुद्दीन अहमद ने कहा कि वे यहां दो-तीन बार काफी समय पहले आए हैं। वे काफी शांत स्वभाव व सामान्य जीवन व्यतीत करने में विश्वास रखते हैं। हमलोगों को उम्मीद है कि बांग्लादेश की अशांत परिस्थिति को वे नियंत्रण करने में सफल होंगे।
जानिये मोहम्मद यूनुस के बारे में
– 1940 में अविभाजित भारत के चटगांव में जन्म हुआ।
– 1969 में वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी, अमेरिका से अर्थशास्त्र में पीएचडी की।
– 1983 में बांग्लादेश में ग्रामीण बैंक की स्थापना की। छोटे लोन देकर करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला।
– 1984 में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजे गए। 2006 में नोबेल पुरस्कार मिला।
– उनके माइक्रोफाइनेंस माडल को देश व दुनिया में सराहा गया। अमेरिका समेत कई देशों ने इसे अपनाया।
– 2008 में हसीना सरकार ने यूनुस के खिलाफ जांच शुरू की।
– 2011 में ग्रामीण बैंक के प्रबंध निदेशक पद से हटाए गए।
– पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के मुखर विरोधी रहे हैं।
– यूनुस की ससुराल बंगाल के बर्धमान जिले में है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन