Barsathi News: बरसठी बीआरसी में चोरी का खुलासा, सरसरा गांव से 4 चोर गिरफ्तार

बरसठी, बीएनएम न्यूज: ग्राम सभा सरसरा स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) में शनिवार रात हुई चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मंगलवार को चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया है।

बरामद सामान

गिरफ्तार आरोपियों के पास से 7 सीपीयू, 8 मॉनीटर, 3 प्रिंटर और 1570 रुपये नकद बरामद किए गए।

चोरी की घटना का विवरण

बीआरसी और खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का ताला तोड़कर मॉनीटर, सीपीयू, प्रिंटर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया गया था। बीआरसी में तैनात एमआईएस कर्मचारी किशन सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की थी।

गिरफ्तारी की जानकारी

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने सरसरा के अस्पताल मोड़ पर चारों चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

  1. नीलेश उर्फ धीरज बिंद (पुत्र महेंद्र बिंद, निवासी हंसिया)
  2. श्रीतम मौर्य (पुत्र सुरेश मौर्य, निवासी सरसरा)
  3. गोविंद बिंद (पुत्र सुभाष चंद्र बिंद, निवासी सरसरा)
  4. पवन बिंद (पुत्र गंगा प्रसाद बिंद, निवासी सरसरा)

पुलिस का बयान

गिरफ्तार आरोपियों ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली है। आवश्यक कार्यवाही के बाद मंगलवार को आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस की तत्परता से चोरी का खुलासा होने पर स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ेंः गोधना-जरौना-निगोह-रामपुर मार्ग होगा टू-लेन, 27 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत

यह भी पढ़ेंः प्रयागराज संगम में श्रद्धालु लगा रहे हैं आस्था की डुबकी, दो दिनों में पांच करोड़ लोग पहुंचे

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed