इंडेक्स मेडिकल कॅालेज मालवाचंल यूनिवर्सिटी में मनाई बसंत पंचमी, शिक्षक और छात्रों ने किया सरस्वती पूजन

इंदौर, BNM News: छात्रों के लिए सरस्वती पूजी हमेशा से ही खास रहा है। बसंत पंचमी पर यूनिवर्सिटी और कॅालेज में मां सरस्वती की आराधना भी की जाती है। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज हॅास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मालवांचल यूनिवर्सिटी द्वारा बसंत पंचमी को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर इंडेक्स समूह संस्थान के विद्यार्थियों ने इंडेक्स मेडिकल कॅालेज में सरस्वती पूजन किया।

मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया। इसमें छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ पूजन किया। कार्यक्रम में इंडेक्स मेडिकल कॅालेज के डीन डॅा.जीएस पटेल,डॅा बी.के.अग्रवाल,डॅा.विनोद कुमार अरोरा,डॅा.जी.पी.पाल,डॅा.विमलकांत जैन सहित छात्र, शिक्षक व विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारी सरस्वती पूजन में शामिल हुए। इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया,मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति डॅा.संजीव नारंग, डायरेक्टर आर एस राणावत,एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव ने सभी छात्रों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed