Bhadohi News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में विजय मिश्रा की पत्नी रामलली पर बड़ी कार्रवाई, 14.39 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच

भदोही, बीएनएम न्यूजः बाहुबली पूर्व एमएलए विजय मिश्रा (Vijay Mishra) के करीबियों की 14.39 करोड़ रुपये की संपत्तियों को ईडी के सब जोनल कार्यालय, इलाहाबाद ने अटैच कर लिया है। इनमें 12.59 करोड़ की चार अचल संपत्तियां और 1.85 रुपये की एफडी शामिल हैं।

प्रयागराज, मध्य प्रदेश के रीवा और दिल्ली स्थित चार अचल संपत्तियां (आवासीय और कृषि) विजय मिश्रा की पत्नी और पूर्व एमएलसी रामलली मिश्रा (Ramlali Mishra), उनकी फर्म वीएसपी स्टार रिएलिटी प्राइवेट लिमिटेड और भोलानाथ शुक्ला के नाम पर हैं। एफडी विजय मिश्रा के रिश्तेदार वीरेंद्र राम मूरत तिवारी के नाम पर है।

विजय मिश्रा और उनके करीबियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच में ईडी को पता चला है कि विजय मिश्रा और उनकी पत्नी ने लोक सेवक के रूप में अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया। उस दौरान इनके द्वारा वीएसपी स्टार रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनाई गई।

दिल्ली के जसोला में करोड़ों की संपत्ति

इस कंपनी के नाम पर दिल्ली के जसोला में करोड़ों की संपत्तियां खरीदी गईं। इस कंपनी का गठन अपराध से कमाई गई आय को खपाने में किया गया। ईडी ने 28 फरवरी 2024 को जसोला स्थित 11.07 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया था।

अपराध की आय से रीव व प्रयागराज में भी संपत्ति

ईडी के मुताबिक अपराध की आय से प्रयागराज के अलावा और रीवा में भी एक संपत्ति चंदन तिवारी के नाम पर खरीदी गई। रीवा की संपत्ति खरीदने के लिए रकम का भुगतान विजय के बेटे विष्णु ने किया था।

रिश्तेदारों को पैसा ट्रांसफर

जांच में सामने आया है कि कि विजय और उनके परिवार ने अपराध से आई कमाई को भोलानाथ राजपति शुक्ला को ट्रांसफर कर दिया, ताकि रकम ब्लैक से वाइट हो जाए। रकम का एक बड़ा हिस्सा ऋण की आड़ में विजय मिश्रा के रिश्तेदार वीरेंद्र राम मूरत तिवारी को भी ट्रांसफर किया गया।

रामलली की कई और संपत्तियां होंगी कुर्क

विजय मिश्रा की पत्नी पूर्व एमएलसी रामलली की कई और संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। ईडी की टीम अपराध से अर्जित संपत्तियों को लेकर मनी ट्रेल स्थापित कर रही है। फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट यह भी पता लगा रही है कि कंपनी के कितने कर्मचारियों के नाम पर कहां-कहां संपत्तियां बनाई गई है। सभी का ब्यौरा जुटाने के बाद मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर जेल बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा का बयान दर्ज किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में सुबह सैर पर निकले व्यवसायी के पुत्र का अपहरण, मांगी 40 फिरौती, अनहोनी की शंका से दहशत

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: बरसठी में विवेक यादव हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed