Bhadohi News: भदोही में भीषण हादसा, ट्रैक्टर को 3 किमी तक घसीटती रही ट्रेन, चालक की मौत

जंगीगंज, बीएनएम न्यूजः भदोही में ऊंज के रामकिसुनपुर-बसहीं रेल फाटक पर दिल्ली से वाराणसी की ओर जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस से मिट्टी ढो रहे एक ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। जिससे 21 वर्षीय ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।  प्रयागराज माधोसिंह रेलखंड पर प्रयागराज जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे मिट्टी लादकर ले जा रहे चालक की मौत हो गई।

घटना के समय चालक ने कान में ईयरफोन लगा रखा था। घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि घटना के बाद ट्रैक्टर तीन किमी तक रेलवे ट्रैक पर घसीटता रहा, जिससे आग की लपटें निकल रही थीं। घटना के बाद शिवगंगा एक्सप्रेस एक घंटे तक खड़ी रही। गनीमत रही कि ट्रेन डिरेल नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार बारी गांव निवासी रोहित (21) दो भाइयों में छोटा था। वह ट्रैक्टर चलाकर आजीविका चलाता था। शनिवार की सुबह पांच बजे वह मिट्टी लादकर कहीं पहुंचाने जा रहे थे।

गेटमैन की लापरवाही के कारण फाटक नहीं बंद

इस बीच, प्रयागराज माधोसिंह रेलखंड पर बसही रेलवे फाटक के पास गेटमैन की लापरवाही के कारण फाटक नहीं गिर सका था। जिससे ट्रैक्टर जैसे ही रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, वैसे ही प्रयागराज जा रही शिवगंगा एक्सप्रेस में उसकी जोरदार टक्कर हो गई। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए

बता दें कि कोइरौना थाना क्षेत्र के बरीपुर गांव निवासी रोहित ट्रैक्टर से मिट्टी ढो रहा था। आज सुबह करीब 4:20 बजे शिवगंगा एक्सप्रेस से जा भिड़ा, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रेल फाटक खुला हुआ था। जिससे ट्रैक्टर ट्रैक पर आ गया और ट्रेन से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।

घटना के बाद गेट मैन फरार हो गया

दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और गेट मैन फरार हो गया। स्थानीय लोग रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। करीब एक घंटे तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। अंततः ट्रेन को 5:25 बजे वाराणसी के लिए रवाना किया गया।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed