Bhadohi News: भदोही में ताऊ के हमले में घायल भतीजे की मौत, इकलौता बेटा था 11 वर्षीय कृष्णा, गांव में छाया मातम

कोइरौना, बीएनएम न्यूजः भदोही के कोइरौना थाना क्षेत्र के बेरवां पहाड़पुर (Benwan Paharpur) गांव में 11 दिसंबर को हुए हमले में गंभीर रूप से घायल 11 वर्षीय कृष्णा पाण्डेय की बीती रात मौत हो गई। यह घटना गांव में गहरे शोक की लहर छोड़ गई है। कृष्णा का हमला उसके ताऊ रोहित पाण्डेय ने घरेलू विवाद के दौरान किया था, जब वह अपनी पत्नी से झगड़ रहा था।

घटना के दिन कृष्णा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ झगड़े का बीच-बचाव करने गया था, लेकिन गुस्से में आकर रोहित ने कृष्णा को घर से दूर ले जाकर धारदार हथियार से गले पर वार किया। गंभीर हालत में कृष्णा को पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने के बाद उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया, जहां आठ दिन तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद कृष्णा ने दम तोड़ दिया।

कृष्णा का शव जब गांव पहुंचा, तो पूरे परिवार में मातम छा गया। उसके माता-पिता और अन्य परिवार के सदस्य शोक में डूबे हुए हैं। कृष्णा अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी छोटी बहन आरूही पाण्डेय कोइरौना स्थित एसएस एकेडमी में कक्षा 2 की छात्रा है, जबकि कृष्णा कक्षा 3 में पढ़ाई कर रहा था।

विद्यालय के प्रबंधक सुरजीत सिंह सचान ने बताया कि आरोपी ताऊ रोहित पाण्डेय के भी एक बेटा और दो बेटियां उसी विद्यालय में पढ़ते थे, और उनकी फीस तथा अन्य खर्च कृष्णा के पिता ही उठाते थे।

आरोपी ताऊ जेल में

घटना के बाद पुलिस ने आरोपी रोहित पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया था। ग्रामीणों का कहना है कि अब मृतक के पिता आरोपी के परिवार का खर्च भी उठा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते ताऊ द्वारा भतीजे पर धारदार हथियार से हमले का मामला तुरंत दर्ज किया गया था और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में कब्रिस्तान के पास शिवलिंग पर फूल चढ़ाने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फोर्स तैनात

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन