Bhadohi News: फरार सपा विधायक की पत्नी पर पुलिस की कार्रवाई, मकान में चस्पा किया नोटिस

भदोही, बीएनएम न्यूजः भदोही जनपद में कोतवाली पुलिस ने समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय द्वारा धारा-82 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी होने के बाद पुलिस ने रविवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे उनके मालिकाना मोहल्ले स्थित आवास पर मुनादी कराई।

गिरफ्तारी से बचने में जुटी थीं सीमा बेग

जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग पर बीएनएस की धारा-108, 143(4), 143(5) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रही थीं। न्यायालय ने उन्हें नियत तिथि तक पेश होने का आदेश दिया है, वरना उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।

मुनादी के बीच जुटी भीड़

इस आदेश के अनुपालन में कोतवाली भदोही के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ विधायक के आवास पर पहुंचे। यहां पुलिस ने गवाहों के सामने धारा-82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पा की। मुनादी के दौरान इलाके में भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे स्थिति और भी तंग हो गई।

नेता विरोधी दल का बीजेपी पर हमला

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने एमएलसी आशुतोष सिंहा के साथ रविवार को समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग के नगर के पचभैया मोहल्ले में स्थित आवास पर परिजनों से मुलाकात की।

नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि सपा विधायक व मुस्लिम होने के कारण सरकार जाहिद बेग का उत्पीड़न कर रही है। जिस लड़की ने विधायक के आवास पर आत्महत्या की। उस लड़की का किसी लड़के से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पुलिस निष्पक्षता से जांच नहीं की।

विधायक पर फर्जी मुकदमा दर्ज

लड़की के मोबाइल का काल डिटेल नहीं निकाला गया और मामले में विधायक को आरोपी बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मृतका उनके यहां एक पारिवारिक सदस्य के रूप में रहती थी। उसके माता-पिता द्वारा इस संबंध में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

भाजपा बौखलाहट में कर रही कार्यवाही

उन्होंने कहा कि विधायक उस लड़की के परिवार का मदद करते थे। उसकी एक बहन की शादी विधायक खुद किए थे। उसकी भी शादी करना चाहते थे। यादव ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली हार और विधानसभा के उपचुनाव में मिलने वाली हार से आहत होकर भाजपा बौखलाई हुई है। इसी लिए सरकार सपा के नेताओं, विधायकों व सांसदों पर फर्जी मुकदमा दर्ज करके अपनी बौखलाहट उतार रही है।

एक और फर्जी मुकदमा कर दिया गया

नेता विरोधी दल ने कहा कि सरकार समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दबाना और कुचलना चाहती है। विधायक जाहिद बेग कचहरी में आत्मसमर्पण करने के लिए पहुंचे थे तो एक और फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

कचहरी में तो वकील थे। अगर हाट-टाक हुआ होगा तो वकीलों से हुआ होगा। लेकिन विधायक सहित 40-50 की संख्या में अज्ञात उनके समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। सरकार दमनात्मक नीति अपना रही है।

यह भी पढ़ें- भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग के आलीशान मकान पर चलेगा बुलडोजर, अवैध निर्माण पाया गया

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed