Bhadohi News: नौकरानी की मौत मामले में सपा विधायक का बेटा जईम बेग गिरफ्तार, जेल भेजा गया

भदोही, बीएनएम न्यूजः  घर का काम करने वाली किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सपा विधायक जाहिद बेग के बेटे जईम बेग को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साबीहा खातून की अदालत में पेश किया, जहां से 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

विधायक आवास के तीसरे मंजिल पर बने कमरे में ही किशोरी नाजिया (17 साल ) का शव 8 सितंबर को फंदे से लटकता मिला था। इस मामले में पुलिस ने सपा विधायक जाहिद जमाल बेग,उनकी पत्नी सीमा बेग के अलावा पुत्र जईम पर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने, बंधुआ मजदूरी और बाल श्रम जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

नौकरानी की मौत के दूसरे दिन ही पुलिस ने विधायक पुत्र को हिरासत में ले लिया था। पूछताछ के बाद बुधवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि,मुकदमा दर्ज होने के बाद से विधायक अपनी पत्नी के साथ फरार चल रहे हैं।

चार दिनों से बना था सस्पेंस

विधायक के बेटे को लेकर जिले में बीते चार दिनों से सस्पेंस बना हुआ था। मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। इसके बाद से पुलिस लगातार दावा कर रही थी कि विधायक के बेटे को छोड़ दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव समेत कई कार्यकर्ता मामले में पुलिस की कार्यशैली पर शक जताते हुए विधायक पुत्र के बारे में सही जानकारी न देने का आरोप लगा रहे थे। अब गिरफ्तारी सार्वजनिक हुई तो सपा नेताओं ने राहत की सांस ली है।

पुलिस ने मकदुमपुर से दिखाई गिरफ्तारी

पुलिस ने विधायक के बेटे को जौनपुर-भदोही मार्ग पर मकदुमपुर से गिरफ्तार किया है। इससे पहले उसे विधायक आवास से ही हिरासत में लिया गया था। पुलिस का दावा था कि आरोपी को छोड़ दिया गया है, लेकिन सपा की ओर से लगातार इससे इन्कार किया जा रहा था। सपा का आरोप था कि विधायक के बेटे को चार दिन से पुलिस कस्टडी में ही रखा गया था।

विधायक दंपती का अब तक पता नहीं लगा सकी पुलिस

मुकदमा दर्ज होने के बाद भी विधायक दंपती का पता नहीं लग सका है। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है, ताकि गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी कात्यायान ने बताया कि किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में विधायक पति-पत्नी के साथ उनके बेटे की संलिप्तता मिली है। इसी आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

बेटे को सह-अभियुक्त बनाया

पुलिस अधीक्षक डा. मीनाक्षी कात्यायन ने कहा- पूछताछ में विधायक के बेटे के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। जिसके आधार पर उन्हें भी मुकदमे में सह-अभियुक्त बनाया गया है। विधायक के बेटे को कोर्ट में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया गया है। विधायक के बेटे को जेल जाते ही उनके समर्थकों में हड़कंप है।

यह भी पढ़ेंः बाल-बाल बचे भदोही के सांसद विनोद कुमार बिंद, वाराणसी में काफिले की तीन गाड़ियां आपस में टकराईं

यह भी पढ़ेंः Jaunpur News: जौनपुर में नौकरी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, फिर लिए 3.15 लाख रुपये

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed