Bhadohi News: सपा विधायक की पत्नी की तलाश में जुटी भदोही पुलिस, बेटे की गिरफ्तारी के बाद जाहिद बेग ने किया सरेंडर

sp mla zahid beg and wife seema beg

भदोही, बीएनएम न्यूजः  भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। नाबालिग नौकरानी के सुसाइड मामले में केस दर्ज होने के बाद जाहिद बेग परिवार के साथ 10 सितंबर से फरार थे। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। बुधवार को जाहिद बेग के बेटे जईम बेग को पुलिस ने जेल भेजा था।

इसके बाद से विधायक पर दबाव बढ़ गया था। अभी भी उनकी पत्नी सीमा बेग फरार हैं। भदोही पुलिस विधायक की पत्नी सीमा बेग की सरगर्मी से तलाश कर रही है। मामले में विधायक की पत्नी भी आरोपी है।पुलिस ने पहले विधायक व उनकी पत्नी सीमा बेग पर बाल श्रम, बंधुआ मजदूरी और आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया।

विधायक चुपके से कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे

60 साल के विधायक चुपके से कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे थे। लेकिन वहां पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें कोर्ट के गेट पर पकड़ लिया। खींचतान हुई। विधायक दो बार गिर भी पड़े। उनकी चप्पल टूट गई। किसी तरह से विधायक ने खुद को छुड़ाया और नंगे पैर भागते हुए CJM कोर्ट रूम पहुंचे। वहां जज के सामने सरेंडर किया।

जेल जाते वक्त जाहिद बेग ने कहा- मुझे खींचा गया, मेरे साथ बदसलूकी की गई। मैं न गुंडा हूं, न बदमाश। मेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है, मुझे पता नहीं है। जाहिद बेग के साथ सपा जिलाध्यक्ष भी थे।

यह भी पढ़ेंः Bhadohi News: किशोरी की आत्महत्या मामले ने बढ़ाई सपा विधायक की मुश्किलें, समधी और बेटे को पुलिस ने उठाया

14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए विधायक

करीब 25 मिनट तक कोर्ट में रहे विधायक को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट साबीहा खातून ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस बीच कचहरी परिसर में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता विधायक के समर्थन में पहुंच गए। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। कोर्ट से निकलने के बाद विधायक ने उन्हें साजिशन फंसाने का आरोप लगाया।

बेटे के जेल जाने के बाद विधायक ने किया सरेंडर

बेटे के जेल जाने के बाद पांच दिनों से गायब विधायक ने कोर्ट में सरेंडर करने का फैसला किया। गुरुवार दोपहर 11.15 बजे वे न्यायालय पहुंचे। न्यायालय के गेट नंबर दो से वे अंदर घुसने ही वाले थे कि पुलिस उनको पकड़ना चाही। इस बीच पुलिस के साथ उनकी धक्कामुक्की भी हुई। इस बीच अधिवक्ताओं के साथ भी पुलिस की झड़प हुई।

जानें- क्या है मामला

इस वर्ष नौ सितंबर को विधायक जाहिद बेग के घर में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली 17 वर्षीय एक लड़की का शव स्टोर रूम में फंदे से लटका हु‍आ पाया गया था, जिसके अगले ही दिन भदोही पुलिस और श्रम प्रवर्तन विभाग के कर्मियों द्वारा की गई छापेमारी के दौरान विधायक से 17 वर्षीय एक अन्य नौकरानी को मुक्त कराया गया था। दोनों मामलों में विधायक के परिवार पर बंधुआ मजदूरी करवाने और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ेंः  नौकरानी की मौत मामले में सपा विधायक का बेटा जईम बेग गिरफ्तार, जेल भेजा गया

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed