ऐश्वर्या राय बच्चन का कई बार नाम लेने से राहुल गांधी पर उठ रहे सवाल, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा
नई दिल्ली, BNM News: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रमुख और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आरक्षण, बेरोजगारी और उद्योगपतियों से संबंधों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते दिख रहे हैं। राहुल गांधी अपने बयानों में ओबीसी समुदाय और गरीबों का भी जिक्र कर रहे हैं। इन सबसे अलग राहुल गांधी का 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दिया एक बयान चर्चा में आ गया है।
कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय और गौतम अदानी शामिल नहीं हुए
यात्रा के दौरान राहुल कई बार कह चुके हैं कि श्रीराम मंदिर के कार्यक्रम में किसी गरीब, पिछड़े, दलित व आदिवासी को नहीं देखा होगा मगर अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय के अलावा गौतम अदानी समेत उद्योगपतियों को जरूर देखा होगा। हालांकि, तथ्य ये है कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय और गौतम अदानी शामिल नहीं हुए थे। राहुल के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और गायिका सोना मोहपात्रा ने आपत्ति जताई है।
क्या उसमें आपने गरीब आदमी को देखा
12 फरवरी को राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के कोरबा में कहा था कि आपने राम मंदिर का उद्घाटन देखा होगा। क्या उसमें आपने गरीब आदमी को देखा? मुझे तो अमिताभ बच्चन दिखे, ऐश्वर्या राय दिखी, अदानी दिखा, अंबानी दिखा, सारे के सारे बिजनेस वाले दिखे, मुझे एक गरीब बंदा उसमें नहीं दिखा। मुझे वहां एक किसान, मज़दूर, बेरोजगार, चायवाला, छोटा दुकानदार नहीं दिखा। सारे के सारे अरबपति दिखे। राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान कहा कि मीडिया वाले हमारी बात को दिखाते नहीं हैं। मीडिया में आपको 24 घंटे नरेंद्र मोदी जी दिख जाएंगे। ऐश्वर्या राय जी दिख जाएंगी। मोदी जी की साइड में अमिताभ बच्चन घूमते दिख जाएंगे। यात्रा के दौरान राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के मीडिया में गरीबों को नहीं दिखाना, दिखाना है तो ऐश्वर्या राय को नाचते हुए दिखाना है। राहुल गांधी की ऐसी टिप्पणियों को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
माफी तो मांगेंगे नहीं
इस प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘ये बहुत घटिया है। मैंने आजतक राहुल गांधी के लिए ये शब्द इस्तेमाल नहीं किया। जो अपने पिता के दोस्त की बहू को ना बख्शे, उससे क्या उम्मीद लगानी। राहुल गांधी के लिए सिर्फ घटिया शब्द है। माफी तो मांगेंगे नहीं। सोनिया जी के रोंगटे खड़े नहीं हुए होंगे। प्रियंका वाड्रा जी चुप्पी साधकर बैठी रहेंगी, लेकिन अपने पिता के दोस्त की बहू के बारे में ऐसा कौन बोलता है।’ स्मृति ईरानी वर्तमान में अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं। 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को इस सीट से हराया था।
भाषणों में औरतों का अपमान कर रहे हैं राहुल
राहुल के बयान पर सोना मोहपात्रा ने भी टिप्पणी की है। सोना ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कुछ राजनेता लाभ लेने के लिए अपने भाषणों में औरतों का अपमान कर रहे हैं। प्रिय राहुल गांधी यकीनन किसी ने आपकी मां और बहन को इसी तरह अतीत में अपमानित किया होगा। आपको अच्छी तरह से पता होना चाहिए। और हां, ऐश्वर्या राय बहुत सुंदर नाचती हैं।” कर्नाटक बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल की ओर से भी राहुल गांधी के ऐश्वर्या राय पर दिए बयान की निंदा की गई है।
भारत का नाम ऊंचा करने वालों में ऐश्वर्या भी शामिल
ऐश्वर्या राय ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। वो कई हॉलीवुड फ़िल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों की आपत्ति है कि भारत का नाम ऊंचा करने वाली ऐश्वर्या का अपमान राहुल गांधी कैसे कर सकते हैं?
यह भी पढ़ेंः दिग्विजय सिंह के बिगड़े बोल, विभाजन की नींव रखने वाले मोहम्मद अली जिन्ना को कहा ‘साहब’
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन