हरियाणा में भव-सेतु वृद्ध आश्रम का भूमि पूजन, एक नए युग की शुरुआत

 फरीदाबाद, बीएनएम न्यूजः मातृ अंचल सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड द्वारा ग्राम कबूलपुर खादर, फरीदाबाद, हरियाणा में भव-सेतु वृद्ध आश्रम का भूमि पूजन किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर विजय पहलवान मांडोठी जी ने एक एकड़ भूमि दान स्वरूप ट्रस्ट को भेंट की। इस भूमि पर वृद्ध आश्रम के साथ-साथ नवजात शिशु ग्रह, विद्या मंदिर, स्वास्थ्य केंद्र और महिला कौशल विकास केंद्र बनाने की योजना है, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ होगा।

भूमि पूजन एवं हवन के आयोजन में ट्रस्ट की संस्थापिका और अध्यक्ष, साध्वी कमलेश भारती जी ने विशेष रूप से पूजा अर्चना की। इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के राज्य मंत्री राजेश नागर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन किसी कारणवश वे उपस्थित नहीं हो सके। उनके भाई अमन नगर जी इस विशेष अवसर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

कार्यक्रम के दौरान, ट्रस्ट की टीम के कार्यकारी अध्यक्ष बलवंत चौधरी ने गणमान्य व्यक्तियों का पगड़ी बांधकर स्वागत किया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत और नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनमें हरियाणा रागनियां भी गाई गईं, जो दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में सफल रहीं।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में मनोज अग्रवाल, अंकित गर्ग, दिनेश शर्मा, दिव्या कुमारी, पी पी सिंह और बीपी पाठक जैसे अन्य प्रमुख व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे। इस भूमि पूजन से समाज के लिए एक नई आशा और समृद्धि की शुरुआत हुई है।

यह भी पढ़ेंः कैथल के गांव जाखौली में रोडवज बस पलटने से 14 घायल, कार को साइड देते खेत में पलटी

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed