Bigg Boss OTT 3: सना मकबूल बनीं बिग बास ओटीटी 3 की विजेता, अनिल कपूर ने विजेता किया घोषित

मुंबई, बीएनएम न्यूज : Bigg Boss OTT 3: छह हफ्ते तक जियो सिनेमा डिजिटल प्लेटफार्म पर चले रियलिटी शो बिग बास ओटीटी 3 की ट्राफी सना मकबूल ने जीत ली है। शुक्रवार को दर्शकों के वोटों के आधार पर सना को शो के होस्ट अनिल कपूर ने विजेता घोषित किया। उन्होंने यह जीत नेजी (नावेद शेख) और रणवीर शौरी को शिकस्त देकर हासिल की।


पहले रनरअप नेजी,वहीं दूसरे रनरअप रणवीर बने। सना को शो की ट्राफी के साथ 25 लाख रुपये इनाम मिला है। उन्होंने अपनी ट्राफी नेजी के साथ साझा की। बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में नैजी और सना मकबूल की परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया। दोनों की दोस्ती इसी शो से शुरू हुई थी। सना मकबूल, रणवीर शौरी और नैजी के बीच कांटे की टक्कर रही।

कई टीवी शो के साथ फिल्मों में कर चुकी हैं काम

कई टीवी शो के साथ तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय कर चुकीं सना मिस इंडिया (2012) प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी हैं। उन्हें मिस ब्यूटीफुल स्माइल का अवार्ड मिला था। अंतिम पांच प्रतिभागियों में सना के साथ, नेजी, रणवीर,साई केतन राव और कृतिका मलिक पहुंचे थे। रणवीर के लिए शहनाज गिल ने शुभकामनाएं देते हुए वीडियो मैसेज भेजा था। वहीं बाकी चारों प्रतिभागियों का परिवार उन्हें सपोर्ट करने फिनाले पर पहुंचा था।


सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री (अलवीरा अग्निहोत्री और अतुल अग्निहोत्री के बेटे) अपने गाने को प्रमोट करने पहुंचे, जिसमें सलमान का एक स्पेशल अपीयरेंस भी है। हर बार की तरह शो के प्रतिभागियों ने डांस परफार्मेंस दी। बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक और कृतिका मलिक की डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

इन्होंने किया परफार्म

रणवीर ने यही उमर है कर ले गलती से मिस्टेक…. पर घरवालों की मिमिक्री करते हुए परफार्म किया। सना ने अपने तीनों दोस्त विशाल पांडेय, लवकेश कटारिया और शिवानी कुमारी के साथ परफार्मेंस दी। फिनाले पर अपनी फिल्म स्त्री 2 के प्रमोशन के लिए अभिनेता राजकुमार राव और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर शो पर पहुंचे। प्रतियोगियों को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी हैं।

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed