Bihar Board 12th Result Declared: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, कुल 87.21 पर्सेंट पास, यहां चेक करें रिजल्ट

पटना, बीएनएम न्यूज: Bihar Board 12th Result Declared: बिहार बोर्ड ने एक बार फिर इतिहास बनाते हुए छठी बार भी 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले 23 मार्च 2024 को जारी कर दिया है। इस साल परीक्षा में कुल 87.21 पर्सेंट छात्र पास हुए हैं। आर्ट, कॉमर्स, साइंस तीनों संकायों में छात्राओं ने बाजी मारी है। साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है। पटना के तुषार कुमार ने आर्ट्स टॉपर रहे हैं। वहीं प्रिया कुमारी कॉमर्स की टॉपर घोषित की गई हैं। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में इंटरमीडिएट स्ट्रीम वाइज बोर्ड रिजल्ट (BSEB 12th Result 2024) जारी किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास-फेल स्टूडेंट्स की डिटेल्स, स्ट्रीम वाइज रिजल्ट, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, टॉपर्स समेत कई डिटेल्स शेयर कीं। अभी रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल जारी करते हुए।#BSEB #BiharBoard #Bihar #Inter_Result_2024 #BiharBoardResult pic.twitter.com/4Z9NjdvxJY
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 23, 2024
How to Check BSEB 12th Commerce Result 2024: यहां देखें तरीका
- स्टेप 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाएं।
- स्टेप 2: होमपेज पर, ‘Bihar Board Intermediate Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब कॉमर्स स्ट्रीम चुनें और रोल नंबर व पासवर्ड दर्ज करके ‘View’ पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रोविजनल मार्कशीट की हार्ड कॉपी लेकर अपने पास रख लें।
कहां से मिलेगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट
बिहार बोर्ड स्टूडेंट्स की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की कॉपी कुछ दिनों में संबंधित स्कूलों को भेजेगा. स्टूडेंट्स को ये डॉक्यूमेंट्स अपने-अपने स्कूल से लेने होंगे। रिजल्ट में स्टूडेंट्स अपनी डिटेल सही से चेक करें।
री-चेकिंग के लिए अप्लाई करें
जो स्टूडेंट्स अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं है वे अपने पेपर री-चेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। री चेकिंग के लिए आवेदन की तारीख बोर्ड जारी करेगा। जिसमें हर पेपर को फिर से चेक कराने के लिए फीस ली जाएगी। इस प्रक्रिया को बिहार बोर्ड स्क्रूटनी कहता है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप और नकद सहित कई तरह के प्राइज मिलते हैं।
कितने पपरों में फेल आने पर आएगी कंपार्टमेंट
जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फेल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट दी गई है. ऐसे बच्चों को एक बार फिर से पेपर देने का मौका मिलेगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन