इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब हर राशन कार्डधारक को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

नई दिल्ली, BNM News: Ayushman Yojana Benefits: बिहार सरकार (Bihar Governement) ने  राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों तकआयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाने का फैसला किया है। नीतीश सरकार (Nitish Governement) ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना  (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों (Ration card holders) को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराने का ऐलान किया। यह राज्य के लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह बिहार में राजग सरकार द्वारा लिया गया एक बड़ा फैसला है। बिहार सरकार अब एबी पीएम-जेएवाई के तहत राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों को हर साल पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराएगी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में लगभग 1.2 करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई (AB PM-JAY) की सुविधा का लाभ उठा रहे थे। अब लगभग 58 लाख लोगों को भी राज्य में कवर किया जाएगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) के तहत लाभार्थी हैं।

अब राज्य के लगभग दो करोड़ लोगों को मिलेगा AB-PMJAY कवर

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य कैबिनेट के आज के फैसले के बाद अब राज्य में लगभग दो करोड़ लोग एबी पीएम-जेएवाई के तहत कवर होंगे।

यह भी पढ़ेंः खुद का कारोबार शुरू करने के लिए मोदी सरकार बिना गारंटी दे रही 3 लाख रुपये; करना होगा बस ये काम

प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक इलाज नि:शुल्क इलाद की सुविधा

बता दें कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018  में इस योजना की घोषणा की थी।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत प्रत्येक परिवार को सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक इलाज नि:शुल्क मिलता है। केंद्र सरकार का कहना है कि आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat Yojana Benefits) दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Plan) है। इसके तहत अबतक 50 करोड़ लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए आयुष्मान भारत का कवर मिला है।

आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश करते हुए आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल के दायरे में सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लाने की घोषणा की। महिला सशक्तीकरण ध्यान में रखते हुए उन्हें पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं दी जाएंगी। सरकार का कहना है कि आयुष्मान भारत योजना ने गरीबों की बहुत मदद की है। आयुष्मान योजना (Benefit of Ayushman Yojana) ने न केवल करोड़ों लोगों की जान बचाई है, बल्कि उन्हें गरीबी रेखा से नीचे जाने से भी बचाया है।

यह भी पढ़ेंः ‘दरवाजा तो हमेशा खुला ही रहता है…’ नीतीश की महागठबंधन में वापसी को लेकर लालू का बड़ा बयान

यह भी पढ़ेंः मोदी सरकार 3 करोड़ महिलाओं को बनाएगी ‘लखपति’, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ेंः पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना क्‍या है जिसका मोदी ने किया ऐलान, आप कैसे उठा सकते हैं फायदा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed