Bihar News: यूटुबर मनीष कश्यप के घर पहुंचे सांसद मनोज तिवारी, बिहार सरकार पर निशाना साधा, पीएम मोदी का लिया नाम

बेतिया (बिहार), BNM News। Bihar News: भाजपा के सांसद मनोज तिवारी कुछ समय पहले जेल से रिहा किए गए यूटुबर मनीष कश्यप के पश्चिम चंपारण के बेतिया स्थित घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की। मनीष के घर पहुंचने पर मनोज तिवारी का जोरदार स्वागत किया गया। मनोज तिवारी ने मनीष कश्यप को न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मनीष कश्यप के साथ पूरी भाजपा है। इस दौरान मनोज तिवारी ने पीएम मोदी का भी नाम लिया, जिससे बिहार में नई चर्चा छिड़ गई है।

नीतीश सरकार पर हमला बोला

 

मनोज तिवारी ने यूट्यूबर मनीष कश्यप के घर पहुंचने से पहले परोक्ष रूप से नीतीश सरकार पर हमला बोला और कहा कि बिहार में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दमन हो रहा है। उनकी पार्टी जनता की आवाज बनने वालों की शत-प्रतिशत मदद करेगी।

भाजपा आईटी सेल ने मनीष का समर्थन किया

 

भाजपा सांसद ने कहा कि वह मनीष के साथ हैं और वह किसी भी तरह से अकेले नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा आईटी सेल ने मनीष का समर्थन किया है। मोदी जी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) को भी ये पता है कि मैं इनके घर आया हूं। इस दौरान मनोज ने बिहार सरकार पर निशाना साधा।

इसे भी पढ़ें: INDIA Alliance: नीतीश को संयोजक बनाने को लालू यादव ने खरगे, उद्धव और अखिलेश को किया फोन

जनता की आवाज बनने वालों की मदद करेगी भाजपा

 

हालांकि, ग्रामीणों की जबरदस्त भीड़ के कारण मनीष तिवारी वहां कोई जनसभा नहीं कर पाए। इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि वह जनता की आवाज हैं और जनता की आवाज दबाने वालों के खिलाफ हैं। बता दें कि मनोज तिवारी पश्चिम चंपारण के बेतिया में महनांव डुमरी गांव स्थित मनीष कश्यप के घर पहुंचे थे। इसी दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी जनता की आवाज बनने वालों की शत-प्रतिशत मदद करेगी।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी की ‘Bharat Jodo Nyay Yatra’ बनेगी कांग्रेस के लोकसभा चुनाव अभियान का आधार स्तंभ

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed