Bihar News: जब्त शराब का बेचने के मामले में तीन पुलिसकर्मी बर्खास्त, जानें क्या था मामला
मुजफ्फरपुर, BNM News। Bihar Police News: बिहार में शराब पीने और बेचने पर प्रतिबंध है, इसके बावजूद शराब धड़ल्ले से बिकती है। इसका मुख्य कारण शराब बेचने वालों की स्थानीय पुलिस के मिलीभगत के कारण ऐसा होता है। इस पर रोक लगाने की भी कोशिश की जाती है। इसी कड़ी में बिहार के वैशाली जिले में जब्त शराब बेचने को के मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। इनके नाम थानाध्यक्ष विदुर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक व मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार एवं सिपाही सुरेश कुमार हैं। तीनों के विरुद्ध 17 सितंबर, 2023 को सराय थाना में केस दर्ज किया गया था। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। तिरहुत रेंज के आइजी पंकज सिन्हा ने शनिवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि थानाध्यक्ष व मालखाना प्रभारी तथा सिपाही को बर्खास्त कर दिया है।
जब्त शराब को थाने से बाहर भेजने का कर रहे थे प्रयास
आइजी ने बताया कि सराय थाना के मालखाना में 3728.220 लीटर जब्त शराब रखी थी। इसे 16 सितंबर को नष्ट किया जाना था। इसमें से 2782.590 लीटर शराब को नष्ट किया गया। शेष 945.63 लीटर शराब बचाकर रख ली गई। 17 सितंबर की रात सराय थानाध्यक्ष विदुर कुमार, मालखाना प्रभारी एएसआइ मुनेश्वर कुमार और सिपाही सुरेश कुमार राम ने अन्य सहयोगियों के साथ बची शराब को एक पिकअप वैन पर लोड करवा दिया था। अपने पद का दुरुपयोग कर इसे बेचने के लिए थाने से बाहर भेजने का प्रयास कर रहे थे।
जांच में दोषी पाए जाने पर की गई कार्रवाई
इस संबंध में मद्यनिषेध इकाई पटना से मिली सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर (हाजीपुर) ने सराय थाने पर छापेमारी की। उस समय थानाध्यक्ष विदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संतरी ड्यूटी पर सिपाही सुरेश कुमार राम एवं चौकीदार परमेश्वर राम मौजूद थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर (हाजीपुर) ने शराब लोड पिकअप वैन को जब्त कर लिया। दोनों पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य को गिरफ्तार कर विशेष कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इसके बाद आरोपित थानाध्यक्ष व एएसआइ के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही शुरू की गई। विशेष कोर्ट की अनुमति लेकर आरोपित सराय थानाध्यक्ष व एएसआइ से जेल में पूछताछ की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर 23 दिसंबर को दोनों को बर्खास्त कर दिया गया। यही प्रक्रिया वैशाली के एसपी ने सिपाही सुरेश कुमार राम को बर्खास्त करने में अपनाई।