तेज प्रताप यादव बोले, भगवान राम सबके, हाइजैक करने वाला पैदा नहीं हुआ

पटना, BNM News : भगवान राम सबके हैं। उन्हें हाइजैक करने वाला कोई पैदा नहीं हुआ। सनातन धर्म वालों को आपस में लड़ाने के कारण अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के चारों शंकराचार्य नहीं आ रहे हैं। बंगाल में साधु की पिटाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। साधुओं पर हो रहे अन्याय को रोकना होगा। भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (डीएसएस) धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के साथ सभी जातियों को लेकर इंसानियत पर कार्य कर रही है। यह बातें डीएसएस के 10वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री व डीएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहीं। इस अवसर पर केक भी काटा गया।

गिरिराज सिंह को डीएसएस में आने की सलाह दी

 

तेज प्रताप ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के बिहार आने से राजनीति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बिहार की जनता समझदार है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को उन्होंने सलाह दी कि आरएसएस की नीति छोड़कर डीएसएस में आ जाएं। यहां आने के बाद धर्मनिरपेक्षता के बारे में जान लेंगे। डीएसएस का गांव-गांव तक विस्तार किया जा रहा है। आरएसएस केवल हिन्दुत्व की बात करती है और डीएसएस धर्मनिरपेक्षता की बात करता है। डीएसएस देश में माहौल खराब नहीं होने देगा। हम सब भारत मां की संतान हैं। यह संगठन गैर राजनीतिक है। इंसानियत धर्म को डीएसएस बढ़ाएगा। हवा व पानी जाति या धर्म नहीं देखता है। इंसान के शरीर में एक तरह का रक्त होता है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

 

You may have missed